Shani Gochar 2022: साढ़े 7 साल बाद इस राशि के लोगों को शनि साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, अब शुरू होंगे अच्छे दिन
Shani Sade Sati 2022: ज्योतिष अनुसार शनि साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को उसके कर्मों का फल भोगना पड़ता है. अगर व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो शनि की ये दशा काफी फलदायी साबित होती है.
Shani Rashi Parivartan 2022: हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी शनि साढ़े साती का सामना करना ही पड़ता है. शनि की ये महादशा एक साथ 3 राशियों पर चलती है. इसके तीन चरण होते हैं और हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है. ज्योतिष अनुसार शनि साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को उसके कर्मों का फल भोगना पड़ता है. अगर व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो शनि की ये दशा काफी फलदायी साबित होती है और अगर कर्म खराब हैं तो इस दौरान काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है. 2022 में शनि राशि बदलने जा रहे हैं. जानिए इस दौरान किस राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी.
शनि का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 में होगा. इस दौरान शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. शनि साढ़े साती से छुटकारा मिलते ही इस राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. अचानक से धन की वृद्धि के आसार रहेंगे. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं.
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन राशि के जातकों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. वहीं 2022 में मकर और कुंभ वालों पर भी शनि साढ़े साती रहेगी. इसके अलावा मिथुन और तुला वालों को नए साल में शनि ढैय्या से छुटकारा मिलेगा और कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी.
12 जुलाई 2022 में शनि वक्री अवस्था में अपनी पिछली राशि मकर में फिर से गोचर करने लगेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इस राशि में मौजूद रहेंगे. जिससे धनु राशि के जातक फिर से शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे तो वहीं मीन राशि वालों को शनि की इस दशा से कुछ राहत मिल जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: