Shani Rashi Parivartan 2022: शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष अनुसार एक महत्वपूर्ण घटना है. ये ग्रह जब भी राशि बदलता है तो उसका प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है. लेकिन शनि के गोचर से विशेष तौर पर वो राशियां प्रभावित होती हैं जिन पर शनि की साढ़े साती या फिर शनि ढैय्या चल रही हो. 29 अप्रैल 2022 में कर्म फलदाता शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. जानिए किन 4 राशि वालों के लिए ये गोचर सबसे शुभ साबित होगा.
वृषभ राशि: इस राशि के लोगों के लिए शनि का गोचर शानदार साबित होगा. आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा. आपको धन लाभ के आसार रहेंगे. नौकरी में बेहद ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. बीते समय में किए गए प्रयासों का आपको शुभ फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. नौकरी में परिवर्तन करने से आपको लाभ प्राप्त होगा. मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार हैं. इस दौरान आपके अटके हुए काम पूरे होंगे.
सिंह राशि: इस राशि वालों के लिए भी शनि का गोचर शुभ दिखाई दे रहा है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा. अगर आप किसी कानूनी मामले में फंसे हैं तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. इस दौरान आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. हर काम में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आमदनी बढ़ सकती है.
कन्या राशि: इस राशि के लोगों के लिए शनि का गोचर सकारात्मक परिणाम देने वाला साबित होगा. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें लाभ प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. आप हर चुनौती का डटकर सामना कर पायेंगे. ये अवधि नौकरी वाले जातकों के लिए काफी अनुकूल साबित हो सकती है. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. नौकरी में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. आर्थिक लिहाज से ये अवधि काफी अनुकूल दिखाई दे रही है.
धनु राशि: इस दौरान आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. आपकी आमदनी बढ़ सकती है. आप धन की बचत करने में सक्षम रहेंगे. अगर आप संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. इस समयावधि में आप अपने शौक और रुचि से संबंधित कोई व्यापार शुरू करने की सोच सकते हैं. इस दौरान किसी प्रकार का आकस्मिक लाभ मिलने की संभावना है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: