Shani Transit 2023, Shani Gochar 2023 in Kumbh Rashi: ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रहों के इस संसार में सभी ग्रह एक निश्चित समय अवधि के बाद राशि बदलते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हर राशियों पर शुभ और अशुभ प्रकार से पड़ता है. आज 17 जनवरी को साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है. ग्रहों में प्रमुख स्थान रखने वाले और कर्मफलदाता एवं न्यायाधिकारी के नाम से पापुलर शनि आज रात 8 बजकर 02 मिनट पर स्वराशि मकर की यात्रा पूरी करके अपने ही दूसरे घर में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही इन 5 राशियों के लिए मुसीबत खड़ी हो जायेगी. आइये जानें इन राशियों के बारे में:


इन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती   


कुंभ राशि: शनि गोचर के साथ ही कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. इस दौरान इन्हें बेहद सावधान रहना होगा. नौकरी और व्यापार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जोड़ों में, पेट में दर्द कष्ट दे सकता है.


मकर राशि: कुंभ में शनि गोचर से मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. यह शनि साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा. इससे मकर राशि वालों के लिए यह समय मुश्किलों से भरा रहने वाला है. इस दौरान मकर राशि वालों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


मीन राशि : शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने के साथ ही मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती 17 अप्रैल 2030 को समाप्त होगी. शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण में लोंगों को भारी कष्ट मिलता है. ऐसे में मीन राशि वालों को बेहद सतर्क रहना होगा.


इन पर शुरू होगी शनि की ढैय्या


कर्क राशि: इस दौरान आपका स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होगी. पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं रहेंगी. आर्थिक मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं.


वृश्चिक राशि: आपकी राशि से चतुर्थ भाव में जो कि सुख का भाव माना जाता है, गोचर करते हुए शनि का प्रभाव काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. कार्य व्यापार में उन्नति होगी.


यह भी पढ़ें


कुंभ राशि वाले हो जाएं सावधान, कुछ ही देर में शनि देव का होगा आपकी राशि में प्रवेश, जानें इसके परिणाम 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.