(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Gochar 2023: 30 साल बाद शनि कुंभ में करेंगे गोचर, धनु और तुला को मिलेगी राहत, इन्हें रहना होगा सावधान
Shani Transit in Kumbh: शनि 30 साल बाद 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इससे धनु और तुला राशि वालों को राहत मिलेगी और इन राशियों को खतरा होगा. इसलिए इन्हें काफी सावधान रहना होगा.
Saturn Transit Bad Effect, Shani Gochar in Aquarius: कर्मफल दाता शनि 17 जनवरी को रात 8 बजकर 2 मिनट पर राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इनके प्रवेश करते ही मिथुन और तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी और धनु राशि वाले साढ़े सात साल बाद शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही इन राशियों के लिए कुंभ राशि में शनि गोचर दु:खदायी होगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
कुंभ में शनि गोचर से इन्हें मिलेगा लाभ
तुला और मिथुन राशि : 17 जनवरी से तुला और मिथुन राशि वालों को शनि की ढैय्या के प्रभाव से मुक्ति मिल जायेगी. शनि मिथुन राशि वालों की गोचर कुंडली के नवम भाव में आ जाएंगे. वहीं तुला राशि वालों की गोचर कुंडली में शनि पंचम भाव में गोचर करेंगे. इससे मिथुन और तुला राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे. उन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी. रुका हुआ काम पूरा होगा.
धनु राशि: धनु राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा. व्यापार में तेजी आएगी. आय में वृद्धि होगी. बड़ी बीमारी से मुक्ति मिलेगी.
कुंभ में शनि गोचर से इन राशियों पर रहेगी शनि की बुरी नजर, इन्हें होगी तकलीफ
शनि गोचर का मीन राशि पर प्रभाव: मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. इस दौरान व्यापार में हानि होगी. अनावश्यक यात्रा करना पड़ सकता है. सेहत के मामले में सतर्क रहना होगा. क्रोध पर नियन्त्रण करना होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि में शनि 30 साल बाद प्रवेश करेंगे. ऐसे में कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान आप को शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की तकलीफ होगी. गृह क्लेश और करियर से संबंधित समस्याएं होंगी. आर्थिक स्थिति प्रभावित रहेगी. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. सेहत कम ठीक रहेगी.
मकर राशि: आप पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा. इस दौरान मान-सम्मान के प्रति अति सतर्क रहना होगा. सेहत से जुड़ी छोटी मोटी परेशानियां बनी रहेगी. लापरवाही के साथ कोई भी काम न करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक और कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इस दौरान आपकी सेहत ख़राब हो सकती है. घर-परिवार में अशांति रहेगी. आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है. संपत्ति को लेकर कोई विवाद न करें.
कर्क राशि: इस दौरान आपका स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होगा. पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं रहेंगी. आर्थिक मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.