Saturn Transit in Aquarius, Shani Rashi Parivartan 2023: पंचाग के मुताबिक अगले साल यानी वर्ष 2023 में शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 17 जनवरी 2023 को शनि मकर राशि से निकल कुंभ राशि में गोचर करेंगे. वे यहां पर वक्री अवस्था में संचरण करेंगे. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार 30 साल बाद शनिदेव अपनी मूल राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहें हैं.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. इस तरह से इन्हें अपना राशि चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लग जाता है. ज्योतिष के मुताबिक शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता है. इस लिए इनकी कुदृष्टि जातकों पर बहुत ही भयंकर परेशानी का कारण बनती है.  


30 साल बाद मूल राशि कुंभ में करेंगे प्रवेश, इन पर चलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या


ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि देव करीब 30 साल बाद अपनी मूल राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही कुंभ, मकर और मीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती तो कर्क और वृश्चिक पर ढैय्या शुरू हो जाएगी. 


कुंभ में शनि गोचर से इन्हें होगा नुकसान


कुंभ में शनि गोचर से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. जिसके प्रभाव से इन राशियों को धन और सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है. शनि ढैय्या से पीड़ित राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. घर – परिवार की सुख-शांति भंग हो सकती है या कमी आ सकती है. शनि ढैय्या से ग्रसित इन दोनों राशि के जातकों को नौकरी-कारोबार में नुकसान हो सकता है. इनकी नौकरी में परेशानी आ सकती है या नौकरी छोड़नी पड़ सकती है. व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है या मुनाफा कम हो सकता है. आय में कमी आ सकती है. सेहत भी ख़राब हो सकती है. इस लिए इन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें 


Shani Transit 2023: साढ़े साती और ढैय्या से कौन सी राशियां वर्ष 2023 में होंगी प्रभावित, जानें बचाव के ज्योतिषीय उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.