Shani Gochar 2023, Saturn Transit in Aquarius: ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है. इनकी कुटिल दृष्टि जिन पर पड़ती है, उन्हें जीवन में अनेक उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हर कोई शनि देव को नाराज नहीं करना चाहता है. शनि देव अगले साल अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. वे 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इनके कुंभ राशि में गोचर करते ही शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. इस राजयोग के निर्माण से इन राशियों के हर काम पूरे होगें तथा धन लाभ भी होगा. इस योग से इन राशि के जातकों को व्यापार में उन्नति, धनलाभ, करियर में सफलता के योग भी बनेंगे.


शश महापुरुष राजयोग कैसे बनता है?


जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र स्थान पर हो यानि शनि यदि किसी कुंडली में लग्न अथवा चंद्रमा से 1, 4, 7 या 10वें स्थान में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित हो तो ऐसी कुंडली में शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होता है. यह बेहद शुभ माना जाता है.


इन राशियों को होगा लाभ


शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही वृषभ, मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों को लाभ होगा. काफी दिनों से बंद इनकी किस्मत खुल जायेगी. वृषभ राशि वालों की कुंडली में  भाग्य को प्रभावित कर रहे शनि का प्रकोप अब 17 जनवरी 2023 से ख़त्म हो जाएगा. इसके साथ ही मिथुन और तुला राशि पर चली रही शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी तथा धनु राशि के जातकों को अब शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह से मुक्ति मिल जायेगी. जिससे इन राशि के जातकों की आर्थिक तरक्की शुरू हो जायेगी और इन्हें धनलाभ होगा. इनके सभी कार्य पूरे होंगे.


साल 2023 में कब हो रहा शनि का गोचर (Shani Gochar 2023)


शनि कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट में प्रवेश करेंगे. ये इस राशि में 29 मार्च 2025 तक संचरण करेंगे. यहाँ पर शनि देव पूरे 26 महीने तक संचरण करेंगे.


यह भी पढ़ें 


Shani Dev: शनि देव ने साल 2022 में दो बार बदली चाल, अब 2023 में कब करेंगे राशि परिवर्तन? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.