Saturn Transit in Aquarius 2023, Shash Mahapurush Rajyog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि बहुत धीमी गति से संचरण करते हैं. इस लिए इनके प्रभाव भी लोगों के जीवन पर धीरे –धीरे पड़ते है. लोगों की यह मान्यता है कि शनि लोगों को कष्ट देते हैं, सही नहीं है. वे लोगों को सिर्फ उनके शुभ-अशुभ कर्मों के मुताबिक उन्हें शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. इसी लिए इन्हें कर्मफल दाता कहते हैं.  


पंचांग के अनुसार, 17 जनवरी 2023 को शनि 3 दशक के बाद अपनी ही मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहें हैं तो निश्चित ही इसके विशिष्ट परिणाम होंगे. कुंभ राशि में शनि गोचर ‘शश महापुरुष योग’का निर्माण करेगा जो कि सभी राजयोगों में प्रधान कहा गया है. कुंभ में शश महापुरुष राजयोग के बनने से इन राशियों को सबसे अधिक लाभ होगा. इनकी सारी मुरादें पूरी होंगी. आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं.


शश महापुरुष राजयोग से इन राशियों को होगा लाभ


वृषभ राशि :  वृष राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. शुक्र और शनि में मित्रता का भाव रहता है. शनि का राजयोग आपके दशम भाव में फलित होगा. यह भाव भाग्य का भाव होता हैं. शश महापुरुष राजयोग के प्रभाव से वृष राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. काफी दिनों से अटके हुए काम पूरे होंगे. घर परिवार में शांति और समृद्धि बढ़ेगी. शनि इस दौरान आपको सभी सुख प्रदान करेंगे.


तुला राशि: शनि आपके चतुर्थ और पंचम भाव के स्वामी होकर शश महापुरुष राजयोग का निर्माण करते हैं. इस समय शनि की विशेष कृपा से नौकरी की तरक्की में आ रही रूकावट दूर हो जायेगी. जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अब सफलता मिलेगी. कोई नया काम या बिजनेस करने की सोचा रहें हैं तो इसमें आपको परिवार की मदद मिलेगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. गुप्त विद्या में भी सफलता मिलेगी.


धनु राशि: शनि का राजयोग इनके तीसरे भाव में फलित होगा. इस भाव में शनि बेहद बलवान होते हैं. ऐसे में अब इन लोगों की हर मुरादें पूरी होने वाली है. शनि की कृपा से धन लाभ के साथ ही समाज में मान-सम्मान मिलेगा. आपके साहस की चारों ओर प्रशंसा होगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.