Shani Gochar 2025: साल 2025 बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है. साल 2025 में शनि की चाल में परिवर्तन होगा. शनि देव (Shani Dev) सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि ग्रह ढाई साल में अपनी चाल में बदलाव करते हैं. इस समय शनि अपनी स्वंय की राशि कुंभ (Aquarius) में विराजमान हैं. साल 2025 में शनि का राशि परिवर्तन होने वाला है.
शनि का राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan) मीन राशि (Pisces) में होगा. साल 2025 में 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन से बहुत सी राशियों को फायदा और बहुत सी राशियों को नुकसान हो सकता है.
सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiyya) शुरु हो जाएगी. वहीं मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sadesatti) का असर हो जाएगा, वहीं मकर राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी.
साल 2025 में यह राशियां रहें सावधान
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले साल 2025 में शनि के मीन राशि में जाने के बाद से संभलकर रहें. मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरु हो जाएगा. मेष राशि वालों के लिए इस समय के बाद से खर्चों में वृद्धि हो जाएगी. साथ ही हेल्थ में किसी ना किसी बात को लेकर दिक्कत चलती रहेगी. इस दौराम मे, राशि वालों को सेहत का ख्याल रखने की जरुरत है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों पर साल 2025 में 29 मार्च के बाद शनि की ढैय्या का असर शुरु हो जाएगा. सिंह राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, वहीं स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले 29 मार्च के बाद संभलकर रहें. इस दौरान आपके बनते काम बिगड़ सकते है. किसी भी काम में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. पैसे की तंगी से आप जूझ सकते हैं. वहीं कोर्ट केस के सिलसिले में आपको चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शनि की राशि मकर में शुक्र का गोचर, इस ग्रह को शक्ति प्रदान करने के ये हैं सरल उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.