Shani Gochar 2025: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. शनि के गोचर से कुछ राशियों पर शनि की ढैय्या शुरु होगी तो वहीं कुछ राशियों को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह है, जिस कारण इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर काफी समय तक रहता है, आइए जानते है शनि 2025 में किन राशि के काम में रुकावट पैदा करेगा और इसके शांति के क्या उपाय है
मेष राशि (Aries)- वर्ष 2025 में शनि का गोचर मेष राशि में होने से इनको कई तरह की परेशानियाों का सामना करना पड़ सकता है. जिसमें व्यक्ति को नौकरी से जुड़ी परेशानी हो सकती है या निकाला भी जा सकता है. धन की भी हानि हो सकती है या यह थोड़ा कम हो सकता है.स्वास्थ्य दृष्टि से देखें तो इस राशि वाले व्यक्ति को मानसिक थकावट और नींद से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. पारिवारिक मामलों में रिश्तों में तनाव की स्थिति बढ़ सकती है और यहां तक की व्यक्ति को कर्ज भी लेना पड़ सकता है और जीवनसाथी के संवाद में भी कठिनाई आ सकती है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक दृष्टि से व्यापारिक साझेदारी में परेशानी हो सकती है और पैसों को लेकर तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. इन राशि वालों को इस वर्ष किसी बड़े निवेश और उधार देने से बचना होगा. स्वास्थ्य दृष्टि से देखें तो व्यक्ति को गठिया और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. मानसिक तनाव की समस्या भी आ सकती है और अगर इस राशि वालों को किसी वजह से अनजान व्यक्ति के साथ साझेदारी भी करनी पड़े तो उसकी अच्छी तरह से जांच -पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी वजह से कोई तकलीफ ना हो.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालें वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. चोट लगने या रक्त बहने की संभावना है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले राहत महसूस करेंगे लेकिन इससे लक्ष्य से फोकस नहीं हटना चाहिए. जो लोग किसी विषय की पढ़ाई या सीखना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा नहीं रहेगा.एडमिशन मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.आर्थिक रुप से ये समय खर्चों से भरा रहेगा. नए गैजेट आदि लेने के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं. महिलाओं के घर का बजट प्रभावित होगा. सेहत को लेकर सावधान रहें और खानपान पर उचित ध्यान दें.
शनि को शांत करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते है
- सबसे पहले, शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करनी है.
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना है और सात बार परिक्रमा करनी है.
- व्यक्ति को हर शनिवार को बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाने है.
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति को मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.