Numerology: इन डेट में जन्म लेने वालों पर शनि रहते मेहरबान, जीवन में पाते हैं उच्च पद और मान सम्मान
Radix , Mulank , Numerology: शनि का एक क्रूर ग्रह माना गया है. लेकिन ये हमेशा अशुभ फल देते हैं, नहीं ऐसा बिल्कूल नहीं है. अकं ज्योतिष के अनुसार इस दिन जन्में लोगों पर शनि की कृपा रहती है.
![Numerology: इन डेट में जन्म लेने वालों पर शनि रहते मेहरबान, जीवन में पाते हैं उच्च पद और मान सम्मान shani has special blessings on people with these birth dates mulank 8 they Lakshmi ji blessings success in life Numerology: इन डेट में जन्म लेने वालों पर शनि रहते मेहरबान, जीवन में पाते हैं उच्च पद और मान सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/4a1e2a7cfd86ab929e2214b8813e8ed4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology : शनि देव का नाम आते ही है लोग भयभीत हो जाते हैं. शनि सदैव अशुभ फल नहीं देते हैं. विशेष अवस्था में ही शनि बुरे फल प्रदान करते हैं. शनि को शुभ फल के लिए भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि का कर्मफलदाता, दंडाधिकारी और न्यायाधीश भी बताया गया है. शनि कलियुग में मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. वहीं जो जिन लोगों के जन्म की तारीख ये होते हैं उन पर शनि महाराज मेहरबान रहते हैं.
मूलांक 8
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 शनि का मूलांक माना गया है. मान्यता है कि जिन लोगों के जन्म का मूलांक 8 है, उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. किन लोगों का मूलांक 8 होता है, आइए जानते हैं.
17- इस अंक को यदि जोड़ दिया जाए तो मूलांक 8 बनता है. यानि जिन लोगों का जन्म 17 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 बनता है. ये एक शुभ अंक माना गया है. शनि को कर्मफलदाता कहा गया है. जिन लोगों का जन्म 17 तारीख का होता है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत परिश्रमी होते हैं. ये अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं. ये जीवन में सफल होने के लिए गलत रास्तों का चयन नहीं करते हैं. प्रत्येक जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं. ये सच को सच और गलत को गलत कहने का साहस रखते हैं.
26- इसे भी जोड़ दिया जाए तो मूलांक 8 प्राप्त होता है. यानि जिन लोगों का जन्म 26 तारीख होता है उन पर भी शनि देव की विशेष दृष्टि रहती है. 26 तारीख में जन्म लेने वाले बड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं. ये एक बार जो मन में ठान लेते हैं उसे पाकर ही दम लेते हैं. कई बार लोग इन्हें दूसरों से अलग समझने लगते हैं. इनका स्वभाव बहुत ही धीर-गंभीर होता है. ये अधिक बोलने से बचते हैं. इसके साथ ही इन्हें अधिक बोलने वाले व्यक्ति कम ही पसंद आते हैं. ये बड़ी जिम्मेदारियां संभालते हैं. ये नियम का पालन करते हैं और समय आने पर दूसरों की मदद भी करते हैं. इन्हें दिखावा कतई पसंद नहीं आता है. ये अच्छे प्रशासक, जज, बॉस और नेता भी बनते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Rahu Transit 2022 : राहु अशुभ हो तो उड़ जाती है रातों की नींद, छिन जाता है दिन का चैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)