Shani Jayanti 2022 Date and Puja Muhurat: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव (Shani Dev) को कर्मफलदाता और न्यायाधिकारी का पद प्राप्त है. वे लोगों को उनके किये गए कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. जब वे जिन लोगों पर प्रसन्न होते हैं. उन्हें वे सारी सुख-सुविधा छप्पर फाड़कर देते हैं. परंतु जिस पर शनि देव (shani dev) की नजर टेढ़ी हो जाती है तो उनके जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. इस लिए हर व्यक्ति शनि देव को किसी भी प्रकार से नाराज नहीं होने देता. उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह–तरह के उपाय करते रहते हैं.


पंचांग के मुताबिक़, हर साल ज्येष्ठ की अमावस्या को शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) मनाई जताई है. इस बार शनि जयंती 30 मई को है. जिन लोगों पर शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती चल रही है. उनके लिए यह एक अच्छा अवसर आया है. उन्हें शनि जयंती के शुभ अवसर पर ये महा उपाय जरूर कर लेना चाहिए. इन उपायों को करने से अनेक शनि दोषों के साथ-साथ साढ़े साती और ढैय्या तक से राहत मिलेगी.


शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) के दिन करें ये उपाय


इस साल यानी 2022 में शनि जयंती पर शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान होंगे. यह विशेष संयोग 30 साल बाद बन रहा है. ऐसे में शनि को प्रसन्‍न करने के ये महा उपाय कई गुना ज्‍यादा फल देंगे.



  • शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा के समय 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप एवं शनि चालीसा का पाठ करें. बहुत लाभ होगा.

  • शनि जयंती के दिन छाया दान करना शुभ फलदायक होता है. जातक कांसे के कटोरे में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. उसके बाद कटोरे सहित तेल को किसी गरीब और जरूरत मंद को दान कर दें. या फिर इसे शनि मंदिर में रख दें.

  • शनि जयंती के दिन किसी भी शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें. उसके बाद सरसों का तेल, काला तिल, काला उड़द अर्पित करें.

  • शनि जयंती के दिन किसी गरीब, असहाय, बुजुर्ग, महिला आदि की मदद करें. इससे शनि प्रसन्न होंगे.

  • शनि जयंती के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरत मंदों को पैसे, काले कपड़े, तेल, भोजन, तिल, उड़द आदि का दान करें.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.