Shani Jayanti 2023 Date: इस साल शनि जयंती 19 मई 2023, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन शनि देव का जन्म हुआ था, इसी वजह से ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि का महत्व अधिक माना जाता है. अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन करें शनि देव की विशेष आराधना.

जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का असर होता है उनके जीवन में कई तरह की कठिनाईयां आने लगती हैं और उन्हें अपने हर काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस समय कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, जबकि मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.

जिन लोगों पर शनि की ढैय्या या शनि की साढ़ेसाती का असर हो उन सभी लोगों को शनि जयंती के दिन दान जरुर करना चाहिए. इस दिन शनि को अगर आप प्रसन्न करना चाहते हैं तो जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान करें. जिन चीजों का दान आपको शनि जयंती (Shani Jayanti 2023) के दिन करना चाहिए वो सभी चीजें शनि देव (Shani Dev) से संबधित हैं. शनि देव को प्रिय चीजें ही शनि जयंती के दिन दान करें, ऐसा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिनके दान से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

काले जूते
शनि जयंती के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को काले जूते दान में दें. ऐसा करने से शनि दे व प्रसन्न होते हैं. आप काले चमड़े के जूते दान में दे सकते हैं.

शनि दान (Shani Dev)

 

काली उड़द दाल शनि जयंती के दिन किसी जरुरतमंद को काली उड़द की दाल दान में दें. 
काला छाता शनि जयंती के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को गर्मी से बचने के लिए काला छाता दान करें.
काले कपड़े शनि जयंती के दिन जरुरतमंद लोगों को काले कपड़े का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
सात प्रकार के अन्न  गेहूं, चावल, ज्वार, मक्का, बाजरा, चना और काली उड़द
काले तिल शनि जयंती के दिन काले तिल का दान जरूर करना चाहिए.
काला कंबल किसी जरूरतमंद को दान करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
लोहे का दान  शनि देव को लोहा अति प्रिय है.शनि देव लोहे के दान से बेहद प्रसन्न होते हैं.
सरसों का तेल शनि जयंती के दिन आप सरसों का तेल का दान करें.

इन सभी जरुरत की चीजों का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपने कृपा अपने भक्तों पर बनाएं रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: 2023 को लेकर की गई बाबा वेंगा की ये 3 भविष्यवाणियों सच साबित हो रहीं हैं! आप भी जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.