Shani Dev Puja: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बेहद क्रूर माना जाता है, लेकिन शनि शत्रु नहीं बल्कि मित्र भी हैं. शनि देव कलयुग के न्यायाधीश जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि के शुभ प्रभाव से व्यक्ति नौकरी और व्यवसाय में खूब तरक्की करता है. वहीं शनि कमजोर हो तो बिजनेस में परेशानी, नौकरी का छूटना, पदोन्नति में बाधा और कर्ज जैसी समस्या आती हैं. 


शनि की प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शनि जयंती का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार शनि जयंती 19 मई, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. शनि देव की पूजा के खास नियम होते हैं और इसका पालन ना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. जानते हैं इसके बारे में.


शनि देव की पूजा में ना करें ये गलती




  • शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा में कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. शनि देव की पूजा कभी भी घर में नहीं करनी चाहिए. शनि देव की पूजा पास के किसी मंदिर में जाकर करना उचित होता है. 

  • शनि देव की पूजा कभी भी उनकी मूर्ति के सीधे सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए. यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. शनि के ठीक सामने खड़े होकर पूजा करने से उनकी  कुदृष्टि पड़ती है और जीवन में कष्ट बढ़ते हैं. शनि देव की पूजा हमेशा मूर्ति के दाएं या बाईं खड़े होकर ही करें.

  • शनि मंदिर में शनि की पूजा करते समय कभी भी शनि देव की आंखों में आंखें डालकर उनके दर्शन ना करें. कुदृष्टि से बचने के लिए शनि देव की मूर्ति की बजाय उनके शिला रूप के दर्शन करना ज्यादा शुभ माना जाता है.

  • शनि देव की पूजा में कभी भी इनके ठीक सामने दीपक नहीं जलाना चाहिए. शनि की मूर्ति की बजाय किसी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • शनि भगवान की पूजा में कभी भी लाल रंग या लाल फूल का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. लाल रंग मंगल का परिचायक माना जाता है और मंगल शनि के शत्रु ग्रह माने जाते हैं. शनि देव को आक का फूल बहुत ही प्रिय है. इसलिए इस दिन उन्हें यही फूल चढ़ाएं.

  • शनि देव की पूजा में भूलकर भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में तांबे का संबंध सूर्यदेव से माना गया है और सूर्य पुत्र होने के बावजूद शनि देव सूर्य के परम शत्रु हैं. शनि देव की पूजा में लोहे के बर्तनों का प्रयोग शुभ माना गया है.

  • शनि देव को बहुत सावधानी के साथ तेल अर्पित करना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तेल चढ़ाते समय ये इधर-उधर ना गिरे. 


ये भी पढ़ें


धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार को करें ये छोटा सा काम, घर में आएंगी मां लक्ष्मी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.