Shani Dev Puja: शनि देव जितने क्रूर माने जाते हैं उतने ही दयालु भी हैं. शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए इस दिन तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. शनि को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार शनि जयंती 19 मई को मनाई जाएगी. शनि जयंती के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन किए गए कुछ उपायों से शनि दोष दूर होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.


हनुमान जी की पूजा से दूर होता है शनि दोष


हनुमान जी की पूजा से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. माना जाता है कि हनुमान भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. यही कारण है कि शनि की दृष्टि से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. शनि की साढ़े साती या शनि दोष से परेशान हैं तो शनिवार के दिन हनुमानजी को लाल चोला चढ़ाएं. इससे हनुमान और शनि देव दोनों प्रसन्न होते हैं. शनि जयंती के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें. इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि की पीड़ा से राहत मिलती है.



शनि जयंती के दिन हनुमान मंत्र का जाप करने शनि दोष या साढ़े साती के हानिकारक प्रभावों से लड़ने में मदद मिलती है. इस दिन हनुमान मंत्र के जाप से जीवन असीम ऊर्जा से भर जाता है. हनुमान जी अत्‍यंत बलशाली थे. हनुमान जी हर बुरी आत्‍माओं का नाश कर के लोगों को उससे मुक्‍ती दिलाते हैं. शनि जयंती के दिन पूरी श्रद्ध और स्वच्छ मन से हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव की कृपा बरसती है.


शनि जयंती पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए निःस्वार्थ सेवा करनी चाहिए. इसके लिए इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर गरीबों को खाना खिलाएं या फिर किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर तिल, चीनी और लाल चने का दान करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.


ये भी पढ़ें


इस हफ्ते इन मूलांक वालों को मिलेगी नई नौकरी, आय में होगी वृद्धि, जानें अंक ज्योतिष राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.