Shani Jayanti 2024: ज्येष्ठ अमावस्या (Jyeshtha Amavasya) के दिन को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है, जोकि इस वर्ष आज यानी 6 जून 2024 है. इस दिन शनि महाराज की विशेष पूजा-अराधना की जाती है. आज के दिन जो भक्त शनि देव की पूजा करते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं और दान-पुण्य के कार्य करते हैं, उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है.


साथ ही इन कामों से शनि की साढ़ेसाती (Sadesati), ढैय्या (Shani Dhaiya) और टेढ़ी नजर से भी बचा जा सकता है. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप या दान करते हैं तो यह अधिक प्रभावशाली होगी. इसलिए भक्त आज के दिन राशिनुसार मंत्रों का जाप और दान जरूर करें.


शनि जयंती के दिन राशिनुसार करें मंत्र जाप और दान



  • मेष राशि (Aries): मेष राशि वाले जातक आज शनि जयंती  ॐ शांताय नमः मंत्र की एक माला जाप करें और काले रंग के वस्त्रों का दान करें.

  • वृषभ राशि (Taurus): आज के दिन वृषभ राशि वाले लोग दूध, जल और मौसमी फलों का दान करें. साथ ही इस दिन ॐ वरुणाय नमः मंत्र का जाप करें, इससे शनि दोष दूर होता है.

  • मिथुन राशि (Gemini): शनि जयंती पर ‘ॐ मांडया नमः’ मंत्र का जाप करने से जीवन में सकारात्मकता आती है. आज के दिन आप काले तिल या नमक का दान करें.

  • कर्क राशि (Cancer): शनि जयंती के दिन शनि देव के साथ ही भगवान शिव की भी पूजा करें और नीले वस्त्र का दान करें. भक्त आज ॐ सुंदराय नमः मंत्र का जाप करें.

  • सिंह राशि (Leo): शनि महाराज भगवान सूर्य के पुत्र हैं. वहीं सूर्य सिंह राशि के स्वामी भी हैं. इसलिए आज के दिन भक्त ॐ सूर्यपुत्राय नमः। मंत्र का जाप करें और लोहे से बनी वस्तुओं का दान करें.

  • कन्या राशि (Virgo): शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आज कन्या राशि वाले  ॐ महानियागुणत्मन्ने नमः। मंत्र का जाप करें और सरसों तेल का दान करें.

  • तुला राशि (Libra):  समस्याओं से निजात पाने के लिए आज आपको ॐ छायापुत्राय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए और गौशाला में जाकर गाय की सेवा या जीव-जन्तुओं की सेवा करें.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio):  राहगीरों को जल पिलाएं या मजदूरों की मदद करें. वहीं आज ॐ नीलवर्णाय नमः।  मंत्र का जाप करें.

  • धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाले आज शनि जयंती पर ॐ छायापुत्राय नमः  मंत्र का जाप करें और क्षमतानुसार कंबल का दान करें.

  • मकर राशि (Capricorn):  शनि जयंती पर मकर राशि वालों को उड़द की दान और तिल का दान करना शुभ रहेगा. शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए आप ॐ शरवाय नमः। मंत्र का जाप करें.

  • कुंभ राशि (Aquarius):  आप ॐ महेशाय नमः मंत्र का जाप करें और लोहे से निर्मित वस्तुओं का दान करें.

  • मीन राशि (Pisces):  मीन राशि वाले शनि जयंती पर ॐ सुंदराय नमः। मंत्र का जाप करें और पीले रंग के फलों का दान करें.


ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024: शनि जयंती आज, इस शुभ मुहूर्त में शनि देव की पूजा से दूर होगी सारी तकलीफें