Shani Jayanti 2024: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान लोगों के लिए 6 जून का दिन विशेष, एस्ट्रोलॉजर से जानें उपाय
Shani Jayanti 2024: शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में सबसे कठोर ग्रह माना गया है. यही कारण कि लोग साढ़ेसाती और ढैय्या के नाम से ही डरते हैं. जिन राशियों पर शनि की नजर है, उनके लिए 6 जून का दिन विशेष है.
Shani Jayanti 2024: शनि (Shani Dev) परेशान कर रहे हैं. जॉब नहीं मिल रही है. करियर में बाधा आ रही है. शत्रु दिन रात परेशान करते हैं. बैंक बैलेंस कम हो रहा है. कर्ज बढ़ता जा रहा. विवाह में देरी हो रही है, अगर आपको भी शनि की वजह से इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो निराश न हों. इसी 6 जून का एक सुंदर और शुभ अवसर आ रहा है.
पंचांग (Hindu Panchang) अनुसार ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को शनि जयंती (Shani Jayanti) मनाई जाती है. शनि देव (Shani Dev) की कृपा पाने के लिए दिन सबसे उत्तम है. जून 2024 में अमावस्या की तिथि 6 जून को पड़ रही है. इस दिन क्या करें, आइए जानते हैं-
साढ़ेसाती और ढैय्या (Sade Sati and Dhaiya)
भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनि देव (Shani Dev) सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि एक राशि में ढाई वर्षों तक रहते हैं.
साल 2024 में शनि कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में विराजमान हैं. ऐसे में साल 2024 में कुंभ, मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. शनि जयंती पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान होंगें.
शनि उपाय (Shani Ke Upay)
शिव उपासना और हनुमत उपासना करें. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान चालीसा एवं शनि चालीसा का पाठ करें. मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को सरसों के तेल का दीपक जलाएं, दर्शन का लाभ लें.
मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें. शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान अवश्य करें. गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों को भोजन कराएं. पशु पक्षियों के लिए दाने, हरे चारे, पानी की व्यवस्था करें. तेल का दान भी करना चाहिए. तेल दान करने से आपको अपने कष्टों से छुटकारा मिलता है.
राशि अनुसार शनि के उपाय |
राशि | उपाय |
मेष राशि | तिल के तेल से शनि देव का अभिषेक करें. |
वृषभ राशि | नारियल, मूंगफली या सरसों के तेल से शनि का अभिषेक करें. |
मिथुन राशि | तिल के तेल से अभिषेक और हवन करें |
कर्क राशि | सरसों के तेल का दान करें. |
सिंह राशि | सरसों का तेल या तिल का तेल शनि को चढ़ाएं. |
कन्या राशि | तिल, मूंगफली, सरसों तेल का दान करें. |
तुला राशि | नारियल, मूंगफली या सरसों के तेल भगवान को चढ़ाएं. |
वृश्चिक राशि | तिल या सरसों के तेल से अभिषेक कर सकते हैं. |
धनु राशि | सोयाबीन, मूंगफली तेल का दान कर सकते हैं. |
मकर राशि | सरसों या तिल के तेल से शनि देव का अभिषेक और हवन करें. |
कुंभ राशि | सरसों का तेल किसी मंदिर में दान करें. |
मीन राशि | सोयाबीन, मंगूफली तेल से शनि देव का अभिषेक कर सकते हैं. |
शनिवार को लोहे से बनी चीजों को दान करना चाहिए. इस दिन लोहे का सामान दान करने से शनि देव शांत होते हैं. लोहा दान देने से शनि की दृष्टि निर्मल होती है.
रुद्राक्ष की माला लेकर एक सौ आठ बार ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें, शनि देव की कृपा बनेगी और कष्ट दूर होंगे. काले कुत्ते को शनिवार के दिन सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं. सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें- Shani Dev: शनि साढ़ेसाती का कौन सा चरण सबसे कष्टकारी होता है, मकर, कुंभ और मीन राशि पर कौन सा चरण चल रहा है?