Shani Jayanti 2024: शनि जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ माह (Jyestha Month 2024) के अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi) को मनाया जाता है. साल 2024 में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 06 जून, 2024, बृहस्पतिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन को शनि अमावस्या (Shani Amavasya) के नाम से भी जाना जाता है.


शनि जयंती (Shani Jayanti) के दिन शनि देव (Shani Dev) की पूजा करने से लोगों को शनि दोष (Shani Dosh) से पीड़ित लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है.


जानते हैं इस दिन किन उपाय को करने से शनि दोष (Shani Dosh), शनि की साढ़ेसाती (Shani Sadesatti) और शनि की ढैय्या (Shani Dhaiyya) के प्रभाव को कम किया जा सके.


शनि जयंती पर दान
अगर आपके भी कामों मे रुकावट आ रही है तो शनि जयंती के दिन शनि देव (Shani Dev) से संबंधित वस्तुओं का दान करें. ऐसा करने से शनि देव का कुप्रभाव कम हो जाता है.


तेल अर्पित करें
शनि जयंती (Shani Jayanti 2024) के दिन सरसों के तेल से भरी कटोरी में अपना मुख देखकर कटोरी समेत तेल को शनि मंदिर में रख दें.


शनि देव के मंत्र का जाप
शनि जयंती के दिन शनि देव (Shani Dev) के प्रिय मंत्र 'ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:' का जाप करें.


शनि जयंती पर लें प्रण
शनि जयंती पर प्रण लें, हमेशा सच का साथ देंगे और छल-कपट को छोड़ जीवन में आगे बढ़ेंगे. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.


शनि जयंती पर पितरों के लिए दान
शनि अमावस्या (Amavasya) का दिन बहुत खास होता है इस दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अपने पितरों की पसंदीदा चीजों का दान करें.


सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शनि जयंती के दिन सुबह पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें, साथ ही शाम को संध्या समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.


काले कौवों को रोटी खिलाएं
शनि देव का वाहन कौआ है, इसीलिए शनि जयंती के दिन शनि देव के वाहन कौआ को रोटी खिलाएं और साथ ही पानी दें.


June Horoscope 2024: रुठे यार को मनाना इन राशि वालों के लिए होगा कठिन, जानें जून मासिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.