(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर करें इन शक्तिशाली मंत्रों से करें शनि देव को प्रसन्न, बन जाएंगे सारे काम
Shani Jayanti 2024: शनि जयंती के दिन शनि देव को प्रसन्न करने की आराधना की जाती है. इस दिन शनि देव के कुछ मंत्रों का जाप करने से उनकी कृपा मिलती है और बुरे प्रभाव कम होते हैं.
Shani Jayanti 2024: ज्येष्ठ अमावस्या (Jyeshtha Amavasya 2024) के दिन शनि जयंती मनाई जाएगी. इस बार शनि जयंती 6 जून (Shani Jayanti Date 2024) गुरुवार के दिन है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन उत्तम होता है. इस दिन किए गए शनि के प्रभावशाली मंत्रों का जाप उत्तम माना जाता है.
शनि देव को प्रसन्न करने का मंत्र (Shani Dev Mantra)
ॐ शं शनिश्चराय नम:
शनि के दोष कम करने वाला मंत्र
ओम त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात।।
ओम शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंयोरभिश्रवन्तु नः।
ओम शं शनैश्चराय नमः।।
शनि आह्वान मंत्र
नीलाम्बरः शूलधरः किरीटी गृध्रस्थित स्त्रस्करो धनुष्टमान् ।।
चतुर्भुजः सूर्य सुतः प्रशान्तः सदास्तु मह्यां वरदोल्पगामी ।।
शनि का गायत्री मंत्र
ओम भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात् ।।
साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने वाला मंत्र
ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम ।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात ।
ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। ऊँ शं शनैश्चराय नमः।
ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।
शनि का क्षमा प्रार्थना मंत्र
अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेहर्निशं मया।
दासोयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।
गतं पापं गतं दु: खं गतं दारिद्रय मेव च।
आगता: सुख-संपत्ति पुण्योहं तव दर्शनात्।।
शनि मंत्र जाप के नियम (Shani Mantra Jaap Niyam)
शनि मंत्र जाप शनि जयंती के दिन प्रदोष काल या सूर्यास्त के बाद किसी भी समय कर सकते हैं. अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार उचित शनि मंत्र का चुनाव करें. माला का उपयोग करके 108 बार मंत्र का जाप करें. इसके लिए आप कमल के बीज या रुद्राक्ष की माला का उपयोग कर सकते हैं. मंत्र का जाप शांत मन और एकाग्रता से करें.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.