Shani Jayanti 2024: हर साल ज्येष्ठ अमावस्या (Jyeshtha Amavasya 2024) के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. इस बार शनि जयंती 6 जून 2024, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन उत्तम होता है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से शनि (Shani Upay) की कुदृष्टि से मिलेगी मुक्ति मिलती है.
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय (Tips To Please Shani Dev)
- शनि जयंती के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इस दिन शनि देव का सरसों के तेल और काले तिल से अभिषेक करने से शनि के दोष और कुदृष्टि से राहत मिलती है.
- शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर उनके दर्शन करना चाहिए. इस दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करने से शनि का दुष्प्रभाव कम होता है. इश दिन शनि चालीसा का पाठ करें या शनि देव के मंत्रों का जाप करें. इससे ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
- अगर आप कुंडली में शनि दोष से परेशान हैं तो शनि जयंती के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं. इस दिन कौवों को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी के भक्तों को शनि देव कभी परेशान नहीं करते. ऐसे में शनि जयंती के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करना चाहिए और सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए.
- शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं.
- गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. शनि जयंती के दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
सही फैसले दिलाते हैं सफलता, जानें निर्णय लेने की क्षमता कैसे बढ़ाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.