Shani Jayanti: 6 जून यानी आज शनि जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन उत्तम होता है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से शनि (Shani Upay) से साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलती है. आइए जानते हैं आज कौन से उपाय करने चाहिए.
साढ़े साती और ढैय्या के उपाय (Shani Sadhesathi Dhaiya Upay )
- जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या हो उन लोगों को आज शनि मंदिर जाकर शनि देव के दर्शन करने चाहिए. आज के दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करने से शनि का दुष्प्रभाव कम होता है. शनि चालीसा का पाठ या शनि देव के मंत्रों का जाप करने से ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
- शनि जयंती के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इस दिन शनि देव का सरसों के तेल और काले तिल से अभिषेक करने से शनि के दोष और कुदृष्टि से छुटकारा मिलता है.
- आज शनि जयंती के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं साथ ही साढ़े साती, ढैय्या और शनि दोष से राहत मिलती है.
- माना जाता है कि हनुमान जी के भक्तों को शनि देव कभी परेशान नहीं करते. ऐसे में आज शनि जयंती के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करना चाहिए और सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए.
- शनि दोष से मुक्ति के लिए आज हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ जरूर करें. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं.
- गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. आज शनि जयंती के दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करने से शनि की कृपा मिलेगी.
ये भी पढ़ें
गरीबी से हैं परेशान तो गुरुवार के दिन जरूर कर लें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.