Astrology: UGC की जारी एडवाइजरी से Junk Food को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ज्योतिष ग्रंथों में कुछ ऐसे ग्रहों के बारे में बताया गया है जो अनहेल्दी फूड यानि Junk Food जैसी चीजों के लिए व्यक्ति को प्रेरित करते हैं बल्कि एडिक्ट भी बनाते हैं.
ICMR की रिपोर्ट 2020-2023 की मानें तो भारत में बीमारियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस रिपोर्ट की मानें तो हर 4 में से 1 व्यक्ति मोटापे या प्री-डायबिटिक है. जो एक चिंता की बात है.
ज्योतिष (Astrology) में नवग्रहों का अध्ययन किया जाता है. जिनका संबंध अलग-अलग चीजों से बताया गया है. एस्ट्रोलॉजर निखिल कुमार बताते हैं कि खाने पीने की चीजों का संबंध हमारे पेट से है. ज्योतिष में पेट का संबंध गुरू यानि बृहस्पति ग्रह (Guru) से है.
विज्ञान भी मानता है कि हेल्दी फूड खाना चाहिए. इसके साथ ही स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. सेहतमंद रहने के लिए ये जरूरी है.
ज्योतिष के अनुसार कुंडली (Kundli) में जिन लोगों का बृहस्पति ग्रह अच्छी स्थिति में होता है वे खाने पीने के शौकिन होते हैं. आज के आधुनिक दौर में इन्हें फूडी कहा जाता है.
भोजन कई प्रकार के होते हैं. इनका संबंध भी अलग- अलग तरह के खानों से होता है. जैसे सूर्य (Surya) का संबंध बटर, क्रीम, ड्राई फ्रूट, आयल, शक्कर जैसी चीजों से बताया गया है.
बृहस्पति ग्रह (Jupiter) का संबंध मीठी चीजों से है. जिन लोगों का बृहस्पति ग्रह बली होता है वे मिठाई के शौकीन होते है. वहीं चंद्रमा (Moon) और मंगल (Mangal) का संबंध पके हुए भोजन से बताया गया है.
रेस्तरां (Restaurant) में बनने वाला भोजन का संबंध भी इन्ही दोनों ग्रहों से है. जिन लोगों की कुंडली (Kundli) में मंगल और चंद्रमा अच्छी स्थिति में होता है तो अच्छे शेफ, कुक और रेस्तरां या ढ़ाबे के मालिक होते हैं, या इनका संबंध फूड इंडस्ट्री (Food Industry) से होता है.
इसके साथ ही जब पाप ग्रह राहु-केतु (Rahu-Ketu) की दृष्टि हो तो नकारात्मकता के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देता है.
अब बात आती है कि वे कौन से ग्रह हैं जो व्यक्ति को Junk Food खाने के लिए आकर्षित करते हैं. एस्ट्रोलॉजर रुचि शर्मा की मानें तो बृहस्पति ग्रह व्यक्ति को अच्छे-अच्छे खाने का शौकिन बनाता है. ऐसे लोग सदैव अच्छे स्वाद की तलाश में रहते हैं.
वहीं मंगल (Mars) और चंद्रमा (Moon) व्यक्ति को गर्म और डेयरी प्रोडक्ट से बनी चीजों के प्रति आकर्षण पैदा करता है. शुक्र (Venus) इन्हें खरीदने और खाने के लिए प्रेरित करता है. शुक्र का संबंध लग्जरी लाइफ स्टाइल से है. जिस कारण मंहगे रेस्तरां या ब्रांडेड चीजों के शौकीन होते हैं.
ऐसा माना जाता है कि कुंडली में बृहस्पति, मंगल, चंद्रमा और शुक्र ग्रह प्रभावी हैं तो व्यक्ति Junk Food की तरफ आकर्षित होता है या शौकीन होता है.
शनि ग्रह (Shani Dev) जब अच्छी स्थिति में होता है तो व्यक्ति मोटे अनाज (Millets) से बनी चीजों का सेवन अधिक करता है. ऐसे लोगों को Junk Food जैसी चीजें कम आकर्षित करती हैं.
शनि (Shani Grah) को बेहद अनुशासित ग्रह माना गया है. इसे दिखावा पसंद नहीं है. इसकी चाल बेहद धीमी बताई गई हैं इसलिए ये व्यक्ति को कुछ आलसी भी बनाता है.
यदि व्यक्ति Junk Food का शौकीन है तो उसे कुंडली में गुरू यानि बृहस्पति की स्थिति को जानना चाहिए. गुरू यदि अशुभ है तो इसके उपाय करने चाहिए. गुरू पेट संबंधी रोग भी देता है. ज्योतिष में गुरू के कुछ उपाय बताये गए हैं जो इस प्रकार हैं-
- गुरू का मंत्र- ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः
- गुरुवार को नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करें तथा पीले रंग के कपड़े पहनें.
- निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करें.
- गुरुओं का आदर सम्मान करें.
- अच्छा साहित्य पढ़ना चाहिए.
- नये विषयों को पढ़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Masik Rashifal 2024: मेष, वृष, मिथुन राशि सहित पढ़ें सभी राशियों का मासिक राशिफल