Shani Ki Dhaiya: शनि की ढैय्या के दौरान शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiya) अपने नाम के अनुसार ढाई साल की होती है. यह समय कई लोगों के लिए कष्टकारी बन जाता है तो कई लोगों के लिए शुभ.


क्या होती है शनि की ढैय्या?


शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiya) की अवधि ढाई साल की होती है. इस दौरान शुभ और अशुभ फल की प्राप्ति होती है. यह समय बहुत कष्टकारी होता है. अगर किसी पर शनि की ढैय्या का प्रकोप है तो उन्हें बहुत से नियमों का पालन करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए.


इस समय किस राशि पर है शनि की ढैय्या 


साल 2025 में शनि (Saturn) के परिर्वतन के साथ शनि की ढैय्या जिन राशियों पर अभी चल रही है उन में भी परिवर्तन होगा. इस समय शनि की ढैय्या कर्क और वृश्चिक राशि पर चल रही है. इन दोनों ही राशियों साल 2025 में शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा.


साल 2025 में इन राशियों पर रहेगी शनि की ढैय्या


साल 2025 में शनि का राशि परिवर्तन (Saturn Tansit) 29 मार्च 2025 को होगा. शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का गोचर बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसी के आधार पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का आकांलन किया जाता है. साल 2025 में शनि के गोचर (Shani Gochar 2025) के बाद शनि की ढैय्या सिंह और धनु राशि वालों पर शुरु हो जाएगी. इन दोनों ही राशियों को शनि की ढैय्या का प्रभाव झेलना पड़ेगा.


शनि की ढैय्या पर इन बातों की बरतें सावधानी



  • धन के लेन-देन के समय सावधान रहें.

  • वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

  • किसी का बुरा ना करें, जरुरत पड़ने पर आगे आकर मदद करें.

  • मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रखें.

  • किसी को परेशान ना करें.

  • सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है, इसीलिए इस दौरान अपना ख्याल रखें, लापरवाही ना करें.


Shani Ki Sade Sati: मेष राशि पर शनि की साढ़े साती कब से लग रही है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.