Shani Ki Sade Sati: शनि की साढ़ेसाती को बहुत खतरनाक माना जाता है. शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sade Sati) का प्रकोप मनुष्य को मुश्किलों में डाल देता है, इसीलिए इस समय को कष्टकारी मानते हैं. शनि की साढ़ेसाती  के दौरान मनुष्य को कठिनाइयों और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


क्या होती है शनि की साढ़ेसाती?


शनि (Saturn) ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब ढाई साल का समय लगा देते हैं. शनि (Shani) इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है. जब शनि देव किसी राशि में साढ़े सात साल तक रहते हैं तो उसे साढ़ेसाती कहते हैं. यह ढ़ाई-ढ़ाई साल के तीन चरणों में होती है.


कब शुरु होगी मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती?


मेष राशि (Aries) पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sade Sati) अगले साल 2025 में शुरु होने वाली है. साल 2025 में शनि का राशि परिवर्तन होगा. शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. 29 मार्च, 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन से मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरु हो जाएगा. मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती 31 मई 2032 तक रहेगी, यानि अगले साढ़े सात साल तक. वहीं मीन राशि वालों पर दूसरा चरण और कुंभ राशि वालों तीसरा और आखिरी चरण रहेगा.


वर्तमान समय पर किस राशि पर है शनि की साढ़ेसाती?


इस समय शनि की साढ़ेसाती मकर, कुंभ और मीन राशि पर चल रही है. 


मेष राशि पर प्रभाव



  • शनि की साढ़ेसाती के शुरु होने के बाद 29 मार्च, 2025 से मेष राशि वालों को बहुत संभलकर रहना होगा.

  • इस दौरान आपको नौकरी में दिक्कतें आ सकती है.

  • सेहत के लिहाज से यह समय मेष राशि वालों के लिए शुभ नहीं है, मानसिक रुप से परेशान रह सकते हैं.

  • आपकी नौकरी जा सकती है या आपकी कमाई में गिरावट हो सकती है.

  • लोगों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, जिस वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं.

  • अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, आपके खर्चें जरुरत से ज्यादा हो सकते हैं.

  • अपने पैसे को संभालकर रखें, आपके धन हानि हो सकती है.


Astrology: दिमाग के धनी होते हैं ये 4 राशि वाले लोग, कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं शामिल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.