(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Magri 2022: अक्टूबर में शनि वक्री से कब होंगे मार्गी? जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें
Shani Dev, Shani Vakri 2022, Shani Margi in October 2022: शनि अगले महीने से सीधी चाल चलेंगे. शनि अभी वक्री हैं. शनि कब मार्गी होंगे? आइए जानते हैं.
Shani Dev, Shani Vakri 2022, Shani Margi in October 2022: मकर राशि में शनि देव अभी विराजमान हैं. लेकिन शनि वक्री हैं. यानि इस समय शनि की उल्टी चाल चल रही है. कहते हैं कि शनि जब वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. शनि को उल्टी चाल चलने में काफी परेशानी होती है.
रावण ने तोड़ दी शनि देव की टांग (Shani Story)
पौराणिक कथा के अनुसार रावण स्वयं में ज्योतिष का प्रकांड विद्वान था. रावण अपने पुत्र मेघनाद को दीर्घायु और पराक्रमी बनाना चाहता है. इसके लिए रावण ने सभी ग्रहों को शुभ स्थिति में लाकर रख दिया. लेकिन शनि देव ने ऐसा नहीं किया और वक्री होकर बैठे गए. इससे लंकापति रावण बेहद नाराज हो गया और उसने अपनी गदा से शनि के पैर पर प्रहार कर दिया. माना जाता है कि तभी से शनि लंगड़ाकर चलने लगे.
शनि मार्गी कब होगें? (Shani Margi 2022)
5 जून 2022 को शनि वक्री हुए थे. 141 दिनों तक वक्री रहने के बाद 23 अक्टूबर 2022 को शनि मार्गी होंगे. वहीं मकर राशि में शनि 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे. इसके बाद शनि का गोचर कुंभ राशि मे होगा. तब तक इन राशियों को सावधान रहना होगा-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को करियर को लेकर दिक्कत आ सकती है. इस दौरान जॉब बदलने की भी कोशिश कर सकते हैं. धन के मामले में सावधानी बरतें. कर्ज लेने से बचें.
मिथुन राशि (Gemini)- आप पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान संबंधों के मामलों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध खराब हो सकते हैं. कर्ज बढ़ सकता है. सेहत से जुड़ी भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)- शनि की साढ़े साती आप पर चल रही है. इस दौरान शिक्षा, करियर और बिजनेस के मामले में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप जॉब करते हैं तो ऑफिस में आपके लक्ष्य में बाधा आ सकती है. शत्रु परेशान कर सकते हैं. मानसिक तनाव हो सकता है.
शनि के उपाय
शनि वक्री होकर यदि खराब फल दे रहे हैं तो शनि को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ अच्छे फल प्रदान करता है.
Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह औैर कन्या राशि का जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.