Shani Dev: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी राशि में बदलाव करते हैं. ग्रहों के सेनापति मंगल 01 जून मेष राशि में (Mangal Gochar 2024) आ चुके हैं. यहां पर वो 12 जुलाई 2024 तक विराजमान रहेंगे.
मंगल के मेष राशि में गोचर के परिणामस्वरूप जून का महीना मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव के कारण बहुत ही चुनौती भरा रहने वाला है. दरअसल मंगल पर कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में विराजमान शनि (Shani) की तीसरी दृष्टि पड़ रही है. शनि की दृष्टि मंगल पर होने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव बहुत अधिक बढ़ने वाला है. जानते हैं किन राशियों को इसके अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों के लिए जून का महीना शनि और मंगल के अशुभ प्रभाव की वजह से काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. इस अवधि आपको व्यापार में भारी धन की हानि हो सकती है आपके सारे प्रयास असफल रहेंगे. आपके मन में नकारात्मक विचार आएंगे. करियर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको को आर्थिक जीवन में भारी हानि हो सकती है.
आपके रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है क्योंकि आपकी पार्टनर से बहस या विवाद होने की आशंका है. छोटे झगड़े बड़े हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए यह अवधि आपके लिए कठिन रहने वाली है. नौकरी करने वालों का ऑफिस में विवाद बढ़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लोगों को मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव की वजह से जीवन के कई क्षेत्रों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको किसी भी तरह के बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए. कार्यक्षेत्र में आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. मेहनत करने के बाद भी आपको उतने अधिक अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे.
आर्थिक मामलों में आपके लिए धन हानि के योग बन रहे हैं. आपके खर्चे अनावश्यक बढ़ सकते हैं. आपको कर्ज या लोन लेने की नौबत आ सकती है. अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको इसमें घाटा उठाना पड़ सकता है. प्रेम जीवन में अहंकार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रिश्ते में तनाव बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के जीवन में मंगल और शनि के अशुभ प्रभाव के भयंकर दुष्प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. आपको हर मामले में जरूरत से ज्यादा हर मामले में समस्याएं आ सकती हैं. नौकरी की तलाश में हैं तो अभी आपको निराशा मिल सकती है. नौकरी में वरिष्ठों के साथ आपका विवाद बढ़ सकता है.
नौकरी जिसके चलते आपका प्रमोशन रुक सकता है. इसके अलावा, आप पर काम का दबाव काफ़ी अधिक हो सकता हैं जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे. व्यापार में लाभ कमाने की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सोच-समझकर आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें
करियर और कारोबार में चाहिए तरक्की तो बुधवार के दिन कर लें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.