Shani Margi 2022 in Capricorn: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है. इन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है. ये लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव 23 अक्टूबर 2022 से मकर राशि में मार्गी होने जा रहें हैं. इनके मार्गी होने से इन 5 राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आयेंगी.


शनि के मार्गी होने से इन्हें मिलेगा लाभ (Shani Margi 2022 Benefit)


मेष राशि


पंचांग के मुताबिक, शनि मेष राशि के दशम भाव में विराजमान हैं और ये 23 अक्टूबर से मार्गी होने जा रहें हैं. इनके मार्गी होने से जो लोग व्यापार में कड़ी मेहनत कर रहें हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. जो लोग नौकरी कर रहें हैं, उन्हें करियर के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ मिलने के योग बने हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.


कर्क राशि


कर्क राशि में सप्तम भाव में शनि के मार्गी होने से इन्हें कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. व्यापार और नौकरी में विशेष लाभ के योग बने हैं. सेहत भी अच्छी रहेगी. नौकरी में प्रमोशन मिलने के संकेत हैं. वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा.


तुला राशि


मौजूदा समय में तुला राशि में शनि की ढैय्या चल रही है. अक्टूबर में शनि के मकर राशि में मार्गी होने से इन जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. जिससे पैसों की तंगी से मुक्ति मिलेगी. सेहत बेहतर होगा. संतान की तरफ से सुखद समाचार मिलेगा. निवेश लाभदायक रहेगा.


वृश्चिक राशि


इन्हें वाहन और भवन का सुख मिलने के योग बनें हैं. इनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. व्यापार के नए साधन खुलेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियों की बहार रहेगी. पारिवारिक विवाद से छुटकारा मिलेगा.


मीन राशि


मीन राशि में शनि लाभ के भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी.  नौकरी और व्यापार दोनों में तरक्की के योग हैं.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.