Shani Dev, Shani Margi in October 2022: शनि की चाल का ज्योतिष शास्त्र में विशेष माना गया है. शनि की चाल बेहद धीमी है. यही कारण है कि एक राशि पर शनि का प्रभाव सबसे लंबे समय तक रहता है. इसी वजह से शनि के नाम से लोगों के पसीने आ जाते हैं. वर्तमान समय में शनि वक्री हैं, यानि शनि उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि कब मार्गी होगें, आइए जानते हैं.


शनि वक्री कब हुए थे? (Shani Vakri 2022)
पंचांग के अनुसार 5 जून 2022 को वक्री हुए थे. शनि 141 दिनों तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि वक्री अवस्था में ही मकर राशि में आएं हैं. शनि अभी तक कुंभ राशि में विराजमान थे.


शनि मार्गी कब होगें? (Shani Margi 2022)
ज्योतिष गणना के अनुसार अब शनि व्रकी से 23 अक्टूबर 2022 को मार्गी होंगे. इसके बाद जिन लोगों के जीवन में शनि अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं, उन्हें राहत मिलेगी.


शनि गोचर (Saturn Transit 2022 to 2023)
मकर राशि में शनि लगभग 6 माह तक रहेंगे. शनि 17 जनवरी 2023 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद शनि पुन: कुंभ राशि मे आ जाएंगे.


शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनि को एक विशेष ग्रह माना गया है. शनि क्रूर होकर भी शुभ फल प्रदान करते हैं. शनि जीवन में अशुभ फल प्रदान न करें, इसके लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-



  1. शनिवार के दिन शनि देव का व्रत रखें.

  2. शनि चालीसा का पाठ करें.

  3. शनि मंत्रों का जाप करें.

  4. शनि से जुड़ी चीजों का दान करें.

  5. कमजोर वर्ग के लोगों को कभी न सताएं.

  6. सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें.

  7. गलत कामों को न करें.

  8. पशु-पक्षियों की सेवा करें.

  9. पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें.

  10. गंभीर रोगों से परेशान लोगों की मदद करें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dev: मकर राशि में शनि का हो चुका है प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत


Weekly Horoscope: तुला से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा है ये सप्ताह, जानें साप्ताहिक राशिफल