Shani Margi 2022, Shani Dev: शनिदेव को न्यायाधिकारी और दंडाधिकारी कहा जाता है. शनि उन लोगों को कठोर दंड देते है जो बुरा कर्म करते है. जो लोग अच्छा कर्म करते हैं, उन्हें शनिदेव शुभ फल देते हैं. इसलिए इन्हें कर्म फलदाता कहते हैं. जिन लोगों पर शनि की बुरी नजर होती है, उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता है. उनका जीवन नरक सा हो जाता है. उन्हें हर कार्यों में असफलता मिलती है. उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो जाती है. घर-परिवार में कलह पैदा हो जाती है.
ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव आज यानि 23 अक्टूबर रविवार को मकर राशि में मार्गी होने जा रहें. इस लिए लोगों को निम्नलिखित कार्य भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अन्यथा शनिदेव इन कार्यों को करने वाले को कठोर दंड देंगे. आइये जानें उन कार्यों के बारे में जिनको करने से शनिदेव नाराज होते हैं.
भूलकर भी न करें ये कार्य शनि देव होंगे नाराज
- दूसरों के साथ धोखा करना, झूठ बोलना, गलत आदतों को अपनाना, कमजोर और परिश्रम करने वालों का अपमान करना शनि को कतई पसंद नहीं है. इसलिए इन कार्यों को करने वाले से शनि देव बहुत नाराज होते है और अशुभ फल प्रदान करते हैं.
- जो लोग अपने नाखून गंदे रखते हैं. उसकी समय पर साफ-सफाई नहीं करते, स्वयं भी साफ सुथरे नहीं रहते हैं. उनसे शनि देव नाराज रहते हैं और उन्हें कठोर दंड देते हैं.
- जरूरमंद या गरीब को कभी भी सताएं नहीं. लाचार लोगों को तड़पते न छोड़ें बल्कि उनकी भरपूर मदद करें. ऐसा न करने वाले पर शनि देव कुपित होते हैं और कठोर दंड देते हैं.
- माता-पिता एवं बुजुर्गों का तिस्कार करने वाले और महिलाओं के बारे में बुरा सोचने वालों पर भी शनि देव नाराज रहते हैं. इसलिए ऐसा भूलकर भी न करें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.