Shani Margi 2023: शनि अब इन राशियों को दिलाएंगे फुल इज्जत, बस भूलकर भी न करें ये काम
Shani Margi 2023: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. उनकी हर चाल का जातकों पर गहरा असर पड़ता है. शनि देव अभी वक्री अवस्था में हैं और 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे.
Shani Margi 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है जिनका प्रमुख कार्य व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देना है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है और इस दिन उनकी कृपा प्राप्त करने के उपाय किए जाते हैं. शनि देव जिन लोगों पर मेहरबान रहते हैं उन्हें हर काम में सफलता मिलती है. वो तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं. वहीं शनि की अशुभ दृष्टि लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाती है. शनि की चाल का हर राशि के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
इस दिन बदलेगी शनि की चाल
शनि अभी अपनी ही राशि कुंभ में वक्री हैं. शनि ढाई साल में गोचर करते हैं. शनि 4 नवंबर को मार्गी हो रहे हैं. शनि की सीधी चाल कुछ राशियों को बहुत लाभ देगी. शनि देव के मार्गी अवस्था में आने से कुछ राशियों की लंबे समय से चल रहीं सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. शनि की सीधी चाल से वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों को बहुत लाभ मिलने वाला है. समाज में इन लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा.
शनि के शुभ प्रभाव से इन तीन राशियों की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. शनि की सीधी चाल इन राशि के लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल दिलाएगी. हालांकि इन लोगों को कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए वरना आप शनि देव के प्रकोप का शिकार बन सकते हैं.
शनि के प्रकोप से बचना है तो ना करें ये काम
शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए स्त्रियों से हमेशा सम्मानीय व्यवहार करना चाहिए. स्त्रियों के साथ की गई किसी भी प्रकार की मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक हिंसा से शनि दोष लगता है. इसके अलावा पशु-पक्षियों और प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से भी शनि देव नाराज होते हैं. शनि देव न्याय के देवता हैं. ऐसे में कभी भी अपने अधीन काम करने वालों के हितों का हनन नहीं करना चाहिए. शनिवार को लोहे की बनी हुई वस्तुएं शनि देव को चढ़ाई जाती हैं. इसलिए इस दिन लोहे की बनी हुई चीजें घर में नहीं लानी चाहिए.
ये भी पढ़ें
शनि के प्रकोप से मुक्ति दिलाता है दशरथ कृत शनि स्त्रोत, शनिवार के दिन जरूर करें ये पाठ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.