Shani Margi 2023: शनि देव चलेंगे सीधी चाल, धन-दौलत और खुशियों से भर जाएगी इन राशियों की झोली
Shani Margi: शनि की मार्गी स्थिति कई राशियों को विशेष लाभ पहुंचाने वाली है. शनि की सीधी चाल से कुछ राशियों के भाग्य खुल जाएंगे. शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होगा.
![Shani Margi 2023: शनि देव चलेंगे सीधी चाल, धन-दौलत और खुशियों से भर जाएगी इन राशियों की झोली Shani Margi 2023 Date Shani Will Shower His Blessings On These Zodiac Signs Shani Margi 2023: शनि देव चलेंगे सीधी चाल, धन-दौलत और खुशियों से भर जाएगी इन राशियों की झोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/425adae351fa7ecac23de4d647a2b3421694706509635466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Margi Effects: ज्योतिष शास्त्र में शनि को शनि को संतुलन और न्याय का ग्रह माना गया है. ये लोगों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनि की चाल में जब भी कोई बदलाव होता है तो इसका प्रभाव हर राशि के जातकों पर पड़ता है. शनि 4 नवंबर को अपनी चाल बदलने वाले हैं. 4 नवंबर को शनि देव मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार जहां शनि की उल्टी चाल राशियों को भारी नुकसान पहुंचाती हैं, वहीं शनि के मार्गी होने यानी सीधी चाल चलने पर राशियों की बंद किस्मत खुल जाती है.
4 नवंबर 2023 को शनि देव के मार्गी होने पर कुछ राशियों की किस्मत का ताला खुलने वाला है. इसका लाभ इन राशि के जातकों को 2024 तक मिलता रहेगा. जानते हैं कि शनि के मार्गी होने से किन राशियों की झोली खुशियों से भरने वाली है.
वृषभ राशि (Taurus)
शनि देव इस समय वृष राशि में शुभ स्थिति में है. शनि के मार्गी होने पर इस राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. आपके करियर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिलेगा. इस राशि के लोगों को नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी. सेहत के लिहाज से भी यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. सीधी चाल चल कर शनि इस राशि के लोगों को आर्थिक रूप से बहुत लाभ पहुंचाने वाले हैं. शनि के मार्गी होते ही आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपको जल्द कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
सिंह राशि (Leo)
शनि के मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. लंबे समय से वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियों से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी. शनि के मार्गी होने के शुभ प्रभाव से आपको फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है. आप आर्थिक उन्नति करेंगे. कानून से जुड़े मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी. शनि देव का यह गोचर आपके लिए बहुत फायदेमंद रहने वाला है. व्यापार में किए गए निवेश से भी आपको लाभ मिल सकता है. घर में सुख-समृद्धि आएगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
सीधी चाल चलकर शनि कुंभ राशि के लोगों को खूब फायदा पहुंचाएंगे. शनि के मार्गी होने से इन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इस दौरान आपके सारे अधूरे काम पूरे हो जाएंगे. लोग आपके व्यक्तित्व की तरफा आकर्षित होंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और समाज में आप खूब मान-सम्मान कमाएंगे. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी खूब तरक्की मिलने की संभावना है. मार्गी शनि आपको बहुत लाभ पहुंचाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें
सितंबर का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद लकी, करियर में होगी खूब तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)