Shani Margi 2023: शनि मार्गी होकर अब इन लोगों को करेगें दंडित, क्या आप जानते हैं शनि किन कामों को करने से होते भयंकर नाराज
Shani Dev: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. उनकी हर चाल का जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. शनि देव अभी वक्री अवस्था में हैं और 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे.
![Shani Margi 2023: शनि मार्गी होकर अब इन लोगों को करेगें दंडित, क्या आप जानते हैं शनि किन कामों को करने से होते भयंकर नाराज Shani margi 2023 date zodiac sign these things make shani dev very angry Shani Margi 2023: शनि मार्गी होकर अब इन लोगों को करेगें दंडित, क्या आप जानते हैं शनि किन कामों को करने से होते भयंकर नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/425adae351fa7ecac23de4d647a2b3421694706509635466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Margi: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. उन्हें संतुलन बनाए रखने और न्याय करने वाला ग्रह भी कहा जाता है. शनि देव लोगों को उनके अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि की शुभ स्थिति में हों तो व्यक्ति जीवन में बहुत आगे जाता है. उसे जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती है. वहीं शनि की अशुभ स्थिति व्यक्ति को बहुत कष्ट पहुंचाती है. शनि देव जल्द ही अपनी चाल बदलने वाले हैं
इस दिन बदलेगी शनि की चाल
शनि अभी कुंभ राशि में हैं और उल्टी चाल से चल रहे हैं. शनि 4 नवंबर को वक्री से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. यानी 4 नवंबर से एक बार फिर शनि सीधी चाल चलने लगेंगे. मार्गी होकर शनि कुछ जातकों को बहुत परेशान करने वाले हैं. शनि की सीधी चाल से कुछ राशि के जातकों नुकसान पहुंचने वाला है. शनि देव अभी अपनी स्वराशि कुंभ में हैं. मार्गी शनि मकर, कुंभ और मीन राशियों के जातकों को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से कष्ट देंगे.
इन कामों से नाराज होते हैं शनि देव
- ज्योतिष शास्त्र में शनि को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करने से शनि देव नाराज होते हैं. शनि देव की नाराजगी से बचने के लिए ऐसे काम नहीं करने चाहिए जो उन्हें पसंद ना हों. कभी भी गलती से किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव नाराज होते हैं. विधवा या असहाय महिला के अपमान से भी शनि का प्रकोप होता है. ना तो बुजुर्गों का अपमान ना करें और ना ही इन लोगों को परेशान करें. असहाय लोगों के शोषण से शनि देव नाराज होते हैं.
- धोखे से धन का लेनदेन करने वालों, किसी का धन हड़पने वाले लोगों से भी शनि देव नाराज रहते हैं. ऐसे लोगों को शनि देव कभी माफ नहीं करते हैं. अनैतिक तरीके से धन कमाने वालों को शनि देव बहुत कष्ट देते हैं. गलत तरीके से धन कमाने वाले लोग शनि देव के प्रकोप से जल्द कंगाल भी हो जाते हैं.
- कुत्ते, पक्षियों, बेजुबानों को सताने वाले लोगों को शनि देव कभी माफ नहीं करते हैं. इन लोगों को शनि देव बहुत कष्ट पहुंताते हैं. सफाई कर्मचारी और मजदूरों को सताने वाले लोगों को भी शनि का कहर झेलना ही पड़ता है. ऐसे लोगों को शनि आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से कष्ट देते हैं.
- शनिवार के दिन गलती से भी नमक नहीं खरीदना चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि शनिवार के दिन नमक और लोहा खरीदना अशुभ माना गया है. ऐसा करने पर शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें
नवंबर में इन मूलांक की लगने जा रही लॉटरी, धन से जुड़ी समस्या चुटकियों में होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)