Shani Margi 2023: कुंभ राशि में शनि मार्गी होकर अब इन लोगों को देंगे कठोर दंड, अगर किए हैं ये कार्य तो बाल भी नहीं होगा बांका
Shani Margi Date: ज्योतिष में शनि देव को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. उनकी हर चाल का जातकों पर गहरा असर पड़ता है. शनि देव अभी वक्री अवस्था में हैं और 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे.
Shani Margi Effects: शनि देव कर्म फलदाता हैं जो लोगों को उनके अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि की शुभ दृष्टि किसी भी व्यक्ति को मालामाल बना देती है. शनि की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. वहीं जिस व्यक्ति पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ती है वह राजा से रंक बन जाता है. शनि अभी कुंभ राशि में उल्टी चाल चल रहे हैं. कल यानी 4 नवंबर को शनि मार्गी हो जाएंगे. शनि की सीधी चाल कुछ राशि के लोगों को बहुत परेशान करने वाली है. शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं.
मार्गी शनि इन राशि के लोगों को करेंगे परेशान
शनि के मार्गी होने पर कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन राशि के लोगों को शनि के मार्गी होने पर बहुत सावधान रहने की जरूरत है. शनि की सीधी चाल से आपको आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंच सकता है. आप किसी तरह के दुर्घटना के भी शिकार हो सकते हैं, इसलिए शनि के मार्गी होने पर आपको बहुत सतर्क रहना होगा. इन राशि के लोगों के करियर में भी कई तरह की रुकावटें आ सकती हैं.
इसके अलावा असहायों को कष्ट देने वालों, बेजुबान जानवार को परेशान करने वालों, बड़े- बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान करने वालों से भी शनि देव नाराज रहते हैं. छल, कपट और दूसरों को धोखा देने वालों को भी शनि की नाराजगी झेलनी पड़ती है.
शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
जो लोग हर शनिवार को शनि देव की विधिवत पूजा करते हैं, शनि देव उनका कुछ नहीं बिगाड़ते हैं. शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनि देव को सरसों का तेल और काला तिल चढ़ाना चाहिए. इससे उनका आशीर्वाद मिलता है. पीपल के पेड़ की पूजा करने और उन्हें जल अर्पित करने से भी शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है. शनिवार के दिन काले कुत्ते और कौवे को खाना खिलाना शुभ माना जाता है.
शनि देव के कारण होने वाली किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा पाठ करनी चाहिए. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. नीलम रत्न धारण करने से भी शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
साल 2024 में उदित होंगे शनि, इन लोगों को नौकरी-व्यापार में मिलेगी बड़ी उपलब्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.