Shani Margi 2024: 15 नवंबर को शनि मार्गी होने से इन राशियों के दूर होंगे कष्ट
Shani Margi 2024: शनि ग्रह जल्द ही अपने चाल में बदलाव करने वाले हैं. शनि का यह परिवर्तन बहुत सी राशियों के कष्ट को दूर करेगा. जानते हैं कौन सी में शनि मार्गी हो रहे हैं.
Shani Margi 2024: न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) महाराज जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. शनि का यह राशि परिवर्तन नवंबर के महीने में होने वाला है. शनि इस समय अपनी स्वंय राशि कुंभ में विराजमान हैं.29 जून 2024, को शनि कुंभ राशि में वक्री हुए थे, 15 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. यानि15 नवंबर को अपनी चाल में परिवर्तन कर रहे हैं. शनि 15 नवंबर को शाम 5.11 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री से मार्गी हो जाएंगे.
शनि देव को कलियुग का न्यायाधीश कहा जाता है.मान्यता है कि शनि देव (Shani Dev) लोगों को कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. 15 नवंबर को होने शनि की चाल में परिवर्तन से कई राशियों को लाभ होने की संभावना है, वहीं कई राशियों के कष्ट दूर होंगे, जानते हैं वो कौन-सी राशियां हैं.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को मनचाही सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर चल रहे दिक्कतें समाप्त होंगी. लंबे समय से चल रहे कष्ट दूर होंगी, आपके अपने सहयोगियों का साथ मिलेगा. लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत कर सकते हैं, रिश्तों में सुधार होगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को शनि के मार्गी होने पर लाभ होने की संभावना है. आपके आप में तेजी आएगी, लंबे समय से रुके हुए और अटके हुए कार्य पूरे होंगे. अगर आपने कर्ज ले रखा है तो आपको इससे छुटकारा मिलेगा. मेहनत रंग लाएगी.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का वक्री से मार्गी होना शुभ साबित होगा. आपकी मुश्किलों का अंत होने के संभावना है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कुंभ राशि वालों की लाइफ में पॉजीटिव बदलाव होने के संभावना है. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.
शनि का मार्गी होने इन तीन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इन राशियों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें