Shani Margi 2024: दिवाली के कितने दिन बाद शनि की चाल बदल रही है, किन राशियों के लिए है खतरे की घंटी
Shani Margi 2024: शनि जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. शनि की चाल में यह परिवर्तन कई राशियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.इन राशियों को सर्तक रहने की जरुरत है.
Shani Margi 2024: शनि ग्रह जल्द ही अपना चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. दिवाली के बाद का समय कई राशियों के लिए कठिन साबित हो सकता है. हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अपनी ताल में परिवर्तन करता है. शनि इस समय अपनी स्वंय की राशि कुंभ (Aquarius) में विराजमान हैं. कुंभ राशि में शनि 29 जून 2024, को शनि व्रकी हुए थे. इसी साल दिवाली के बाद शनि व्रकी (Shani Vakri) से मार्गी हो जाएंगे.
शनि ग्रह (Saturn) साल 2024 में 15 नवंबर, शुक्रवार के दिन मार्गी होने वाले हैं. महज दिवाली के 15 दिन के बाद इन राशियों की किस्मत पलट सकती है.शनि कुल 139 दिन तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे, उसके बाद मार्गी हो जाएंगे. जानते हैं वो कौन-सी राशियां हैं जिन्हें एलर्ट रहने की जरुरत है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए दिवाली के 15 दिन बाद का समय कठिन हो सकता है. इस दौरान आपको अपने हेल्थ का विशेष रुप से ख्याल रखने की जरुरत है. किसी भी प्रकार की टेंशन को अपने ऊपर हावी ना होने दें. घर परिवार में कलह का माहौल बढ़ सकता है, गुस्से पर कंट्रोल रखें. मिलजुल कर रखने का प्रयास करें, बेकार के काम में ना पड़ें.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को दिवाली के 15 दिन के बाद शनि के मार्गी होने से सावधान रहने की जरुरत है. आप किसी मुश्किल अवस्था में फंस सकते हैं, जहां से आपका बाहर निकला मुश्किल हो सकता है. फैमली पर ध्यान दें, उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. जॉब में किसी प्रकार की दिक्क्तें आ सकती हैं, आपको उसके लिए एलर्ट रहने की जरुरत है. लव लाइफ में पार्टनर की भावनाओं को अनदेखा ना करें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए 15 नंवबर के बाद से कठिन समय शुरु होने वाला है. आपको सावधान और सर्तक रहने की बहुत ज्यादा जरुरत है. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी भी तरह के विवाद से अपने आप को दूर रखें.लव लाइफ में दिक्कतें बढ़ सकती हैं, ब्रेक-अप की स्थिति पैदा हो सकती है.
Shani Margi 2024: शनि मार्गी किस राशि में हो रहे हैं, किन राशियों को दे सकते हैं दिक्कत