Shani Margi 2024 Live: शनि मार्गी हुए, मेष, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि सहित सभी को करेंगे प्रभावित
Shani Margi 2024 Highlights Live: शनि मार्गी हो चुके हैं. शनि आज 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा वक्री से मार्गी हुए हैं, जो मेष, तुला, कुंभ राशि सहित सभी 12 राशि वालों के लिए विशेष है.
LIVE

Background
मीन राशि वाले खर्चों पर लगाएं लगाम, शनि करेंगे बजट खराब
मकर काे धन वापसी तो कुंभ राशि वालों को देंगे अवसर अपार
मकर राशि- आपकी आर्थिक मामलों से जुड़ी परेशानियां शनि के मार्गी होने पर दूर होंगी. राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा. उधार दिए गए धन के वापस मिलने की उम्मीद है.
कुंभ राशि- आपके लिए शनि का मार्गी होना अच्छा रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी राशि में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना स्वयं आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेगा.
वृश्चिक और धनु राशि वालें सावधान
वृश्चिक राशि- मकान, जमीन और वाहन का क्रय कर सकते हैं. राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनि देव का प्रभाव आपके लिए जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा करेगा. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद भी हल होंगे.
धनु राशि- कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा. राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना बेहतरीन रहेगा. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. तीर्थ-यात्रा का भी योग बनेगा.
कन्या और तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शनि का फल
कन्या राशि- शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है. राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनि देव का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से काम नहीं है.
तुला राशि- शनि देव का मार्गी होना आपके लिए हर तरह के कार्यो में सफलता दिलाएगा. विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह समय और भी बेहतर रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी.
सिंह राशि को विवाह में बाधा, जॉब में सफलता दिलाएंगे शनि देव
शनि देव का प्रभाव आपके लिए मिला-जुला रहेगा. शनि मार्गी वैवाहिक में देरी करा सकते हैं, जिन लोगों के विवाह की बात चल रही है, उसमे किसी कारण से देर हो सकती है. नौकरी के लिए शनि मार्गी का फल अच्छा रहेगा, तरक्की या नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

