Shani Margi 2024 Live: शनि मार्गी हुए, मेष, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि सहित सभी को करेंगे प्रभावित
Shani Margi 2024 Highlights Live: शनि मार्गी हो चुके हैं. शनि आज 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा वक्री से मार्गी हुए हैं, जो मेष, तुला, कुंभ राशि सहित सभी 12 राशि वालों के लिए विशेष है.
मकर राशि- आपकी आर्थिक मामलों से जुड़ी परेशानियां शनि के मार्गी होने पर दूर होंगी. राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा. उधार दिए गए धन के वापस मिलने की उम्मीद है.
कुंभ राशि- आपके लिए शनि का मार्गी होना अच्छा रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी राशि में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना स्वयं आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेगा.
वृश्चिक राशि- मकान, जमीन और वाहन का क्रय कर सकते हैं. राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनि देव का प्रभाव आपके लिए जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा करेगा. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद भी हल होंगे.
धनु राशि- कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा. राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना बेहतरीन रहेगा. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. तीर्थ-यात्रा का भी योग बनेगा.
कन्या राशि- शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है. राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनि देव का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से काम नहीं है.
तुला राशि- शनि देव का मार्गी होना आपके लिए हर तरह के कार्यो में सफलता दिलाएगा. विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह समय और भी बेहतर रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी.
शनि देव का प्रभाव आपके लिए मिला-जुला रहेगा. शनि मार्गी वैवाहिक में देरी करा सकते हैं, जिन लोगों के विवाह की बात चल रही है, उसमे किसी कारण से देर हो सकती है. नौकरी के लिए शनि मार्गी का फल अच्छा रहेगा, तरक्की या नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है.
शनि मार्गी का प्रभाव आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है, विशेष करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. बीमारियों से घिरे रह सकते है. कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें. ऑफिस में सतर्क रहे और किसी की भी बुराई न करें, नहीं तो आपके साथ कोई साजिश कर सकता है.
शनि मार्गी होकर मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा फल लेकर आ रहे हैं, अभी तक जो आपको कष्ट था वो अब जाता दिख रहा है. शनि मार्गी का फल आपके लिए बेहतरीन रहेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. अपने पराक्रम के बल पर खराब हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा.
मार्गी शनि का प्रभाव आपके लिए मिला-जुला रहेगा. कार्य और व्यापार में उन्नति होती रहेगी. शनि देव का मार्गी होना कुल मिलाकर आपके लिए अनुकूल रहेगा. लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है. लेनदेन में सावधानी बरते हैं, कर्ज है तो उसे समय पर चुकाते रहें.
मार्गी शनि देव का प्रभाव अच्छा रहेगा. आय के साधन में वृद्धि होगी और सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शनि मार्गी होकर अटके कामों को भी गति दे सकते हैं. दूसरों की मदद सोच समझकर करें.
शनि मार्गी का सभी 12 राशियों पर असर होने जा रहा है. शनि का प्रभाव सभी राशियों पर रहता है. जन्म के समय कुंडली में मौजूद शनि की स्थिति से आपके जीवन का इस पर असर देखा जाएगा. तो आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा शनि मार्गी का फल, आपके लिए-
शनि मार्गी होकर अधिक शक्तिशाली हो जाते हैं. जो लोग गलत और गैरकानूनी काम करते हैं शनि ऐसे लोगों को कठोर सजा देने का काम करते हैं, क्योंकि शनि न्याय के देवता है और अनुशासन व नियम तोड़ने वालों को माफ नहीं करते हैं. इसलिए हमेशा ध्यान रखें, यदि शनि के क्रोध से बचना है तो कभी भी गलत काम न करें.
आज 139 दिन बाद शनि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि बीते 29 जून 2024 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे. 15 नवंबर यानि आज के दिन शनि कुंभ राशि में ही मार्गी हो रहे हैं. जो उनकी स्वयं की राशि है. शनि जब कुंभ राशि में होते हैं तो अधिक शक्तिशाली होते हैं.
शनि मार्गी को ज्योतिष में विशेष महत्व दिया गया है. इस अवस्था में शनि देव उल्टी चाल चलते हैं, जिसका कारण वे स्वयं को कमजोर महसूस करते हैं. शनि लगड़े है. जिस कारण वक्री यानि उल्टी चाल चलने में उन्हें अधिक पीड़ा होती है. मार्गी होते ही शनि शक्तिशाली हो जाते हैं, और फिर से अपने कार्य में जुट जाते हैं. शनि महाराज कलियुग के जज हैं. यानि मनुष्य के कर्मों का फल प्रदान करते हैं. शनि मार्गी होकर फिर से इस काम में जुट जाएंगे.
पंचांग अनुसार शनि देव आज यानि 15 नवंबर 2024 को शाम 05 बजकर 09 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. शनि मार्गी का प्रभाव सभी 12 राशियां
- मेष
- वृष
- मिथुन
- कर्क
- सिंह
- कन्या
- तुला
- वृश्चिक
- धनु
- मकर
- कुंभ
- मीन
पड़ने जा रहा है. शनि ग्रह से जुड़ा साल 2024 का ये बड़ा परिवर्तन है. शनि जब भी अपनी चाल बदलते हैं तो सभी पर इसका प्रभाव पड़ता है. कहते हैं कि शनि की छाया से मनुष्य ही नहीं देवता और प्रेत भी नहीं बच पाते हैं.
बैकग्राउंड
Shani Margi 2024 Highlights: ज्योतिष (Jyotish) में शनि देव को कर्म फलदाता और न्यायप्रिय देव कहा जाता है. शनि देव को मकर और कुंभ राशि का स्वामित्व प्राप्त है. शनि तुला राशि में उच्च और मेष राशि में नीच होते हैं. साथ ही शनि 27 नक्षत्रों में तीन नक्षत्र पुष्य, अनुराधा और उत्तराभाद्रपद के स्वामी भी हैं.
वैसे तो सभी ग्रह राशि परिवर्तन या गोचर (Gochar) करते हैं लेकिन शनि के चाल बदलने का प्रभाव ज्योतिष में सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका कारण यह है कि शनि सभी ग्रहों की तुलना में सबसे धीमी गति से चलते हैं. इसलिए इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में शनि को अधिक समय लगता है और किसी राशि पर शनि का शुभ-अशुभ प्रभाव भी अधिक समय तक रहता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि, शनि 30 जून 2024 से कुंभ राशि में वक्री अवस्था में थे. लेकिन अब लगभग 139 दिनों बाद शनि इसी राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. बता दें कि शनि वक्री का अर्थ होता है उल्टी चाल चलना और मार्गी का अर्थ होता है सीधी चाल चलना.
शनि वक्री 2024 (Shani Vakri 2024)
शनि देव लगभग साढ़े चार महीने बाद मार्गी हुए है. ज्योतिष की दृष्टि से शनि का मार्गी होना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शनि 15 नवंबर को शाम 5 बजकर 9 मिनट पर अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ (Kumbh) में ही मार्गी हो गए हैं. अब शनि मार्च 2025 तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि का गोचर 29 मार्च 2025 को मीन राशि में होगा.
शनि का प्रभाव (Shani Dev Effect)
शनि के मार्गी होते ही जहां कुछ राशियों का भाग्योदय होगा तो वहीं कुछ के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है. खासकर जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, किसी जातक की कुंडली में शनि जब लग्न भाव में होते हैं तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा व्यक्ति गुणवान होने के बावजूद भी कार्यों को बहुत धीमी गति से करता है, क्योंकि उसपर शनि का अधिक प्रभाव रहता है. शनि का शुभ प्रभाव व्यक्ति को कर्मठ, न्यायप्रिय, कर्मशील और मेहनती बनाता है.
ये भी पढ़ें: Shani Margi 2024: शनि होंगे मार्गी, साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही राशियों का करेंगे भाग्योदय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -