Shani Margi 2022: शनि मार्गी होने से इन राशियों के तरक्की के बने हैं प्रबल योग, जानें अपनी राशि
Shani Dev Margi: शनिदेव अगले माह मकर राशि में मार्गी होने जा रहें हैं. इनके मार्गी होने से इन 3 राशियों की किस्मत खुल जाएगी.
![Shani Margi 2022: शनि मार्गी होने से इन राशियों के तरक्की के बने हैं प्रबल योग, जानें अपनी राशि shani margi in makar rashi saturn retrograde 2022 dates these zodiac signs get more progress and profit Shani Margi 2022: शनि मार्गी होने से इन राशियों के तरक्की के बने हैं प्रबल योग, जानें अपनी राशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/07838acf4a05a62e19029889577e60081660285732968257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev, Shani Margi in Capricorn: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय समय पर वक्री यानी उल्टी चाल और मार्गी यानी सीधी चाल से चलते हैं. शनि 23 अक्टूबर से मकर राशि में मार्गी होंगे यानी ये मकर राशि में सीधी चाल से चलेंगे. शनि जुलाई से मकर राशि में वक्री यानि उल्टी चाल चल रहें हैं. अक्टूबर में शनि देव के मार्गी होने से इन राशियों पर विशेष प्रभाव पडेगा. इनकी सोई किस्मत जाग उठेगी. शनि की कृपा से इनके सारे काम बननें शुरू हो जायेंगे.
मेष राशि: शनि का मार्गी होना मेष राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी होगा क्योंकि शनि ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में मार्गी होंगे. ज्योतिष में इस भाव को व्यापार और नौकरी का भाव कहते हैं. इस लिए इस दौरान जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं, उन्हें अधिक मुनाफा होगा. कोई नई व्यापारिक डील हो सकती है. इससे व्यापार का विस्तार होगा.
इस राशि के वे जातक जो नौकरी कर रहें हैं, उनके कार्यों की प्रशंसा होगी. नए जॉब के लिए ऑफर आ सकता है. नौकरी में तरक्की हो सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश में है उन्हें सकारात्मक परिणाम मिले सकते हैं.
मीन राशि: शनि मीन राशि से 11वें स्थान में मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष में यह भाव आय और लाभ का स्थान माना गया है. इससे इनकी आय में वृद्धि होगी. धन कमाने के नये स्रोत बनेगे. इस दौरान नई व्यापारिक डील होने से बिजनेस में विस्तार के साथ-साथ मुनाफे में वृद्धि होगी. जिनका कारोबार या करियर शनि ग्रह और गुरु देव से जुड़ा हुआ है. उनके लिए यह समय विशेष लाभप्रद होगा.
धनु राशि: शनि ग्रह धनु राशि की गोचर कुंडली से दूसरे भाव में मार्गी होंगे. यह धन और वाणी का भाव है. शनि के मार्गी होने से इस राशि के जो जातक स्टॉक बाजार और सट्टा- लॉटरी से जुड़े हैं. उन्हें बहुत अधिक लाभ होने वाला है. आपका काफी समय से अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. व्यापार में लाभ के अच्छे योग बने हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)