Saturn Retrograde: ज्योतिष में शनिदेव का स्थान काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इन्हें न्याय का देवता और दंडाधिकारी कहा जाता है क्योंकि ये लोगों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के अनुसार कर्मफल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इनकी चाल बहुत धीमी होती है. पंचांग के मुताबिक, शनिदेव अपनी चाल बदलते हुए 11 अक्टूबर 2021 को मकर राशि में मार्गी हुए हैं. इसके बाद अब शनि 6 महीने बाद अपनी चाल बदलेंगे. और वे 29 अप्रैल, 2022 को मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इन 6 महीने तक इन राशियों पर शनिदेव की कृपा बरसेगी. आइये जानें इन राशियों के बारे में.


मेष राशि: यह समय इस राशि के जातकों के लिए शुभ है. इन्हें धन-लाभ होने से इनकी आर्थिक परेशानियां समाप्त होगी.वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा.


कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए समय आर्थिक लिहाज से अच्छा रहेगा. इस समय कोई भी नया कार्य शुरू कर सकते हैं. इसका पूरा लाभ मिलेगा. मान सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. जीवन साथी का सहयोग मिलने से जीवन सुखमय बना रहेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा.


कन्या राशि: इस राशि के जातकों का आर्थिक मजबूत रहेगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. दांपत्य जीवन और पारिवारिक जीवन सुखकारी रहेगा. आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने के योग बने हैं. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें:-