Shani Dev: शनि 2023 इन राशियों को नहीं करेंगे परेशान, देंगे लाभ ही लाभ
Shani Dev: नया साल कुछ लोगों के लिए बहुत ही लकी साबित होने जा रहा है. 2022 में जिन राशियों पर शनि भारी थे, अब उन्हीं राशियों को 2023 में शनि लाभ ही लाभ देने जा रहे हैं.
Shani Dev, Shani Rashi Parivartan 2023: शनि देव की चाल बदलने जा रही है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. अभी तक शनि वक्री थे, जो बीते 23 अक्टूबर 2022 से मार्गी हो चुके हैं. यानी शनि सीधी चाल रहे हैं. वर्तमान समय में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. अगले वर्ष यानी 2023 में शनि का राशि परिवर्तन होगा. जिन लोगों को शनि अशुभ फल दे रहे थे, राशि बदलते ही उन्हें शुभ फल प्रदान करेंगे.
शनि का राशि परिवर्तन 2023 (Shani Gochar 2023)
नया साल बहुत ही विशेष है. ज्योतिष गणना के अनुसार नए साल में कलियुग के दंडाधिकारी शनि देव अपनी राशि बदल रहे हैं. जिसका प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों पर पड़ने जा रहा है. वर्ष 2023 सबसे महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन में से एक है. पंचांग के अनुसार शनि देव 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे हैं 'शनि' (Shani in Kumbh Rashi 2023)
शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि कुंभ राशि के स्वामी भी हैं. यानी 30 साल कुंभ राशि में अद्भुत संयोग बनेगा. कुंभ राशि में आने के बाद शनि देव देश-दुनिया के साथ सभी राशियों को प्रभावित करेंगे.
Weekly Horoscope: वृष,कर्क,कन्या, तुला राशि वाले न करें ये काम,सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
साढ़े साती और शनि की ढैय्या से इन राशियों को मिलेगी मुक्ति (Shani Sade Sati and Dhaiya)
कुंभ राशि में शनि के गोचर करते ही 4 राशियों को विशेष राहत मिलेगी. इन राशियों के लिए शनि का राशि परिवर्तन बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. कुंडली में यदि शनि शुभ हैं तो शनि का राशि परिवर्तन जॉब, करियर, दांपत्य जीवन आदि के लिए शुभ साबित होगा. 17 जनवरी 2023 से धनु राशि को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं मिथुन और तुला राशि को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. इसके साथ ही कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती का आखिरी चरण प्रारंभ होगा. जो शुभ फल प्रदान करेगा. इस तरह से शनि का राशि परिवर्तन इन चार राशि वालों के लिए अच्छा फल लेकर आ रहा है.
न करें ये गलतियां (Shani Upay)
कुंडली में बैठे शनि यदि अशुभ फल दे रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. ऐसे कार्य न करें जिससे शनि की नाराजगी बढ़े. शनि को शांत करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
- पशु-पक्षी और जीव-जंतुओं को हानि न पहुंचाएं.
- कमजोर लोगों का शोषण न करें.
- धन का प्रयोग गलत कामों के लिए न करें.
- असहाय और कमजोर लोगों की मदद करें.
- कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.
- सर्दियों में जरूरतमंद व्यक्तियों को काले कंबल का दान करें.
- दूसरों की निंदा न करें.
- किसी को धोखा न दें.
शनि महामंत्र (Shani Mantra)
ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
शनि दोष निवारण मंत्र
ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात।।
शनिवार के दिन मंत्रों की एक माला जाप करने से शनि की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही शनि चालीसा का पाठ भी लाभकारी माना गया है. इसके साथ ही शनिवार को शनि देव से जुड़ी चीजों का दान भी कर सकते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.