Shani Sade Sati: हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में शनि साढ़े साती का सामना करना ही पड़ता है. ये जरूरी नहीं कि शनि की ये दशा खराब ही हो कुछ लोगों के लिए ये वरदान भी साबित होती है. ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जो अच्छे कर्म करते हैं उसके साथ शनि न्याय करते हैं और जो बुरे कर्म करते हैं उन्हें सबक सिखाते हैं. शनि साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को अपने अच्छे बुरे कर्मों का फल भोगना पड़ता है. जानिए आने वाले 10 सालों में कब किस राशि पर रहेगी शनि साढ़े साती और कौन सी राशियां इसके प्रभाव से पूरी तरह रहेंगी मुक्त.


वर्तमान में इन राशियों पर चल रही है शनि साढ़े साती? शनि इस समय मकर राशि में विराजमान हैं. मकर समेत धनु और कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है. जिसमें धनु वालों पर इसका आखिरी चरण तो मकर वालों पर दूसरा चरण वहीं कुंभ जातकों पर इसका पहला चरण चल रहा है. 


आने वाले 10 सालों में शनि की स्थिति?
-2022 में 29 अप्रैल से 12 जुलाई तक शनि कुंभ राशि में रहेंगे. इस दौरान मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी. 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक शनि मकर राशि में रहेंगे. इस दौरान धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.
-फिर 17 जनवरी 2023 से 29 मार्च 2025 तक शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस अवधि में मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.
-29 मार्च 2025 से लेकर 3 जून 2027 तक शनि गुरु की रााशि मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान मेष, कुंभ और मीन वालों पर रहेगी शनि साढ़े साती.
-3 जून 2027 से लेकर 20 अक्टूबर 2027 तक शनि मंगल की राशि मेष में गोचर करेंगे. इस अवधि में शनि साढ़े साती मीन, मेष और वृषभ वालों पर रहेगी.
-20 अक्टूबर 2027 से 23 फरवरी 2028 तक शनि गुरु की राशि मीन में रहेंगे. इस दौरान कुंभ, मीन और मेष वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.
-23 फरवरी 2028 से 8 अगस्त 2029 तक शनि फिर से मेष राशि में गोचर करने लगेंगे. इस समय मीन, मेष और वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.
-8 अगस्त 2029 से 5 अक्टूबर 2029 तक शनि शुक्र की राशि वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.
-5 अक्टूबर 2029 से 17 अप्रैल 2030 तक शनि मंगल ग्रह की राशि मेष राशि में रहेंगे. इस दौरान मीन, मेष और वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.
-17 अप्रैल 2030 से 31 मई 2032 तक शनि शुक्र की राशि वृषभ राशि में रहेंगे. इस अवधि में मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी.


10 साल इन राशियों को परेशान नहीं करेंगे शनिदेव: 2021 से लेकर आने वाले 10 सालों तक कुल 5 राशि के जातकों को शनि साढ़े साती का सामना नहीं करना पड़ेगा. ये राशियां हैं कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक. 


यह भी पढ़ें:


December Rashifal 2021: दिसंबर महीने में इन 4 राशि वालों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, देखें क्या आपकी राशि है इसमें शामिल


2022 में कब किस राशि पर रहेगी शनि साढ़े साती और किस पर ढैय्या, किन्हें मिलेगी शनि के प्रकोप से मुक्ति?