Shani Dev Puja: शनिवार के दिन शनि देव की आराधना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का अधिपति माना गया है जो सभी से न्यायपूर्ण व्यवहार करते हैं. बुरे कर्म करने वालों को शनि दंडित करते हैं. आज के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. शनि देव की पूजा उपासना करने से सारे दोष दूर हो जाते हैं और बिगड़े काम बनने लगते हैं. आइए जानते हैं कि तेल के आसान उपाय से शनि देव कैसे प्रसन्न होते हैं.


शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न



  • अगर शनि दोष से परेशान हैं या फिर आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर उन्हें शुद्ध सरसों का तेल चढाएं. ऐसा करने से भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.

  • शनि देव की कुदृष्टि पड़ रही हो तो आज के दिन मीठी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं. ऐसा करने से भी शनि की बुरी नजर से बचाव होता है.

  • शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो शनिवार के दिन घर के किसी अंधेरे जगह पर एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर रखें. अब इसमें एक तांबे का सिक्का डाल दें. इससे शनि की दशा सुधरती है. 

  • हर शनिवार को वट और पीपल वृक्ष के नीचे सूर्योदय से पूर्व सरसों तेल का दीपक जलाएं और यहां शुद्ध कच्चा दूध और धूप अर्पित करें. शनिवार के दिन पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाकर वहां हनुमान, भैरव और शनि चालीसा का पाठ करने से शनि की ढैया का प्रभाव कम होता है.

  •  शनि देव को हमेशा काला तेल यानी,सरसों के तेल का दीपक ही जलाना चाहिए. दीपक जलाने के बाद उनके सामने 11 बार ओम शं शनैश्चरायः नमः का जाप भी करना चाहिए. इससे शनि के दुष्प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.

  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सरसों का तेल शनि देव को बेहद प्रिय है. शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने से उनकी भयंकरता कम होती है. साथ ही उनकी कृपा से लोगों को कठिनाइयों से छुटकारा मिलता है.


ये भी पढ़ें


अक्षय तृतीया पर आज गलती से भी ना करें ये काम, घर में आएगी कंगाली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.