Shani Dev : शनि देव को ज्योतिष (Astrology) में न्याय का देवता कहा जाता है क्योंकि ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि देव की कृपा जहां व्यक्ति को रंक से राजा बना देती है. उनके जीवन से सारे कष्ट और दुःख दूर कर देती है. वहीं इनकी बुरी नजर लोगों को कंगाल कर देती है. पूरा जीवन दुखमय और कष्टकारी हो जाता है. जीवन नरक जैसा बन जाता है. उनकी बुरी नजर से बचने के लिए लोग शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) करते हैं. परंतु कभी –कभी घर में उनकी पूजा के दौरान कुछ गलतियां हो जाती हैं. ऐसे में शनि देव नाराज हो जाते हैं. उनकी नाराजगी से जातकों का जीवन दुःख और संकट से भर जाता है. इस लिए शनि देव की पूजा के दौरान इन गलतियों को कभी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
घर में न रखें ये चीजें: धार्मिक मान्यता है कि घर में कभी भी शनि देव की मूर्ति (Shani Dev Idols) या चित्र नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. कहा जाता है कि शनि देव की नजर में नकारात्मकता होती है. इस लिए कभी भी इनकी आखों के सामने नहीं जाना चाहिए. मान्यता है कि शनि देव की टेढ़ी नजर जिस इन्सान पर पड़ती उसका जीवन तबाह हो जाता है.
शनि देव के सामने दीपक न जलाएं
शनि देव की पूजा पास के किसी मंदिर में जाकर करना उचित होता है. इनकी पूजा करते समय इनके सामने दीपक नहीं जलाना चाहिए. इसके बजाए किसी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
मानसिक रूप से करें शनि का ध्यान
यदि घर में शनिदेव की पूजा करना चाह रहें हैं तो पश्चिम दिशा की तरफ बैठ कर शनि देव का ध्यान करते हुए मंत्रों का जाप करें. उन्हें प्रणाम करें.
स्त्री की Right आंख फड़कने से क्या होता है? जाननें के लिए यहां करें क्लिक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.