आज शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, कर लें बस ये एक उपाय, कर्मफलदाता की बरसने लगेगी कृपा
Shani Dev, Shani Upay, Shani Chalisa: 3 सितंबर 2022 को शनिवार का दिन है. शनि देव की पूजा के लिए इस दिन विशेष संयोग बन रहे हैं.
![आज शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, कर लें बस ये एक उपाय, कर्मफलदाता की बरसने लगेगी कृपा Shani Puja on shaniwar Today Saturday and shani upay ka din read shani chalisa Know shani ka number आज शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, कर लें बस ये एक उपाय, कर्मफलदाता की बरसने लगेगी कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/3dd6f69a8fb2e15040e54ae3c60b1c441660959893606343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev, Shani Upay, Shani Chalisa: शनि देव शनिवार की पूजा से बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. 3 सितंबर 2022 को शनिवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है जिसका समापन दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा. इसके बाद अष्टमी की तिथि प्रारंभ होगी. अंक ज्योतिष के अनुसार 8 अंक शनि का प्रिय अंक माना गया है.
मकर राशि में शनि का गोचर (Shani In Makar Rashi)
ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनि वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि के स्वामी शनि हैं. यानि इस दिन शनि अपने ही घर में विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में होता है तो ये शुभ फल प्रदान करता है.
शनि वक्री 2022 (Shani Vakri 2022)
वर्तमान समय में शनि वक्री हैं. शनि वक्री होकर मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि की चाल, शनि की दृष्टि, शनि राशि परिवर्तन, शनि महादशा, साढ़े साती और शनि की ढैय्या को विशेष माना गया है.
शनि के अशुभ लक्षण (Shani ke Lakshan in Hindi)
जिन लोगों को शनि शुभ फल नहीं दे रहे हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए. शनि जब अशुभ होते हैं तो लक्षण दिखाई देते हैं-
- बाल तेजी से झड़ने लगते हैं
- अचानक घर में तोड़फोड़ की स्थिति बनना
- मकर का क्षति ग्रस्त होना
- लगातार कर्ज में वृद्धि होना
- जमा पूंजी का घटना
- शराब पीने की लत लग जाना
- जीवनसाथी से तनाव और कलह
ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनके होने पर ये माना जाता है कि शनि देव व्यक्ति को अब खराब फल दे रहे हैं. ऐसी स्थिति शनिवार के दिन अवश्य पूजा करना प्रारंभ कर देना चाहिए.
शनि चालीसा का पाठ (Shani Chalisa)
शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ बहुत ही कारगर माना गया है. मान्यता है कि इस दिन शनि मंदिर में शनि चालीसा का पाठ करने से शनि की अशुभता में कमी आती है.
Good and Bad Signs: बुरा वक्त आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, भूलकर भी इन्हें न करें अनदेखा
Ganesh Mahotsav 2022: गणेश जी की पूजा से इन ग्रहों को बना सकते हैं शुभ, चमकने लगता है भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)