शनि राशि परिवर्तन 2022: जानिए अगले साल किन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या
इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही दो राशि वालों पर शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) शुरू हो जाएगी तो वहीं एक राशि पर शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati).
Shani Rashi Parivartan 2022: करीब ढाई साल बाद शनि अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. ये राशि परिवर्तन होगा 29 अप्रैल 2022 में. इस दौरान ये ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही दो राशि वालों पर शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) शुरू हो जाएगी तो वहीं एक राशि पर शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati). ज्योतिष अनुसार सभी ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. इन्हें अपना राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 साल का समय लग जाता है. जानिए नये साल में किन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या.
शनि ढैय्या 2022: 2022 में 1 जनवरी से लेकर 29 अप्रैल तक मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या रहेगी. इसके बाद कर्क और वृश्चिक वालों पर ढैय्या शुरू हो जायेगी जो 12 जुलााई तक रहेगी. 12 जुलाई से शनि वक्री अवस्था में एक बार फिर से अपनी पिछली राशि मकर में प्रवेश कर जायेंगे. मकर राशि में शनि के गोचर करते ही मिथुन और तुला राशि के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इन्हें शनि की दशा का सामना करना पड़ेगा.
शनि साढ़े साती 2022: साल 2022 में 1 जनवरी से लेकर 29 अप्रैल तक धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी. 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी जबकि धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. वहीं मकर वालों पर इसका आखिरी चरण प्रारंभ हो जाएगा और कुंभ वालों पर दूसरा. शनि 12 जुलाई तक कुंभ राशि में रहने के बाद फिर से मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे. जिससे धनु राशि वाले फिर से शनि की चपेट में आ जायेंगे और मीन राशि वाले 17 जनवरी 2023 तक शनि साढ़े साती से मुक्त रहेंगे. इस दौरान मकर और कुंभ वालों पर भी शनि साढ़े साती रहेगी.
कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले साल 8 राशियों पर शनि की नजर रहेगी और 4 राशि वाले शनि की दशा से मुक्त रहेंगे. ये 4 राशियां हैं मेष, वृषभ, सिंह और कन्या.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें-