Shani Rashi Parivartan 2022: 29 अप्रैल को शनि ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि का यह राशि परिवर्तन लगभग ढाई साल बाद होने जा रहा है. ज्योतिष में शनि ग्रह को दंडाधिकारी कहा गया है. वे बुरे कर्म करने वाले को दंड देते हैं.


ज्योतिष के अनुसार, शनि ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि मकर और कुंभ दोनों ही राशि के स्वामी ग्रह हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि शनि अपने एक घर से निकलकर दूसरे घर में प्रवेश करेंगे. शनि मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों का फल प्रदान करते हैं. पुराणों में कुछ ऐसे कार्यों का वर्णन मिलता है जिसको करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं. आइये जानें उन कार्यों के बारे में:-


किसी गरीब को करें परेशान


कुछ लोग ग़रीबों से काम तो करा लेते हैं लेकिन उन्हें उनकी मजदूरी या उनके काम का पैसा देने में आना-कानी करते हैं और उनका शोषण भी करते हैं. शनिदेव ऐसे लोगों से बहुत नाराज होते हैं. वे उन लोगों को समय आने पर उचित सजा जरूर देते हैं जो ग़रीबों को तंग करते हैं.


कर्मचारियों का करें शोषण


अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अर्थात अपने से जूनियर को कभी परेशान न करें, नहीं तो शनिदेव बहुत नाराज होंगे. कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने अधीनस्थों के साथ गलत व्यवहार करने लगते हैं. उन्हें छोटी-छोटी बातों पर नुकसान पहुंचाते हैं. जानबूझकर उन पर जरूरत से ज्यादा काम का बोझ डालते हैं. ऐसे लोग शनि देव की नजर से बच नहीं पाते और उन्हें शनिदेव यथोचित दंड देते हैं.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.