Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में पधारे, आपकी राशि पर क्या होगा असर, जानें राशिफल
Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. ज्योतिष की दृष्टि से शनि ग्रह को अहम माना गया है. मंगवार रात्रि 8 बजकर 2 मिनट पर शनि (Shani Dev) कुंभ राशि में आ चुके हैं.
LIVE
![Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में पधारे, आपकी राशि पर क्या होगा असर, जानें राशिफल Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में पधारे, आपकी राशि पर क्या होगा असर, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/e7450ddae40aada86ef9af5a9b0062fb1673954247546257_original.jpg)
Background
Shani Transit 2023 Highlights, Shani Gochar 2023: आज साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस राशि परिवर्तन का मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर इसका प्रभाव पड़ने जा रहा है.
शनि राशि परिवर्तन (Shani Transit 2023) का प्रभाव राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह को एक प्रमुख ग्रह के तौर पर देखा जाता है. जिसका संबंध न्याय, अनुशासन से है.
शनि देव (Shani Dev) को पौराणिक ग्रंथों में कर्मफलदाता भी कहा गया है. इतना ही शनि को कलियुग का न्यायाधीश यानि दंडाधिकारी भी बताया गया है. शनि शिव भक्त हैं. इसके साथ भगवान श्रीकृष्ण से भी उनका गहरा नाता है. शनि देव सूर्य पुत्र है. लेकिन इनकी अपने पिता सूर्य से नहीं बनती है.
एक पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य (Surya) ने शनि की माता छाया का घोर अपमान कर दिया था, इससे नाराज होकर शनि देव ने भगवान शिव की कठोर तपस्या प्रारंभ कर दी है. इसके बाद शिव जी (Lord Shiva) ने शनि देव को दर्शन दिए और सभी ग्रहों का न्यायाधीश नियुक्त किया. भगवान शिव ने शनि देव को वरदान दिया हुआ है कि उनकी दृष्टि और छाया से मनुष्य ही नहीं देवता और प्रेत भी नहीं बच सकते हैं. यही कारण है कि शनि की छाया से हर कोई घबराता है.
हनुमान (Hanuman Ji) भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. विशेष बात ये है कि आज मंगलवार को शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है. हनुमान जी की पूजा करने से शनि अशुभ फल प्रदान नहीं करते हैं. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जो तेल चढ़ाता है, शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करता है, शनि उसे भी परेशान नहीं करते हैं.
शनि गोचर 2023 (Shani Transit 2023)
ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि आज 17 जनवरी मंगलवार को रात 8 बजकर 02 मिनट पर स्वराशि मकर से निकलकर मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिष की माने तो शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जानकारी के लिए बतादें कि शनि 17 जून 2023 को कुंभ राशि में ही वक्री होंगे और 4 नवम्बर 2023 तक कुंभ राशि में ही वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 4 नवम्बर 2023 से मार्गी हो जाएंगे. इसका आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है? आइए जानते हैं राशिफल और शनि गोचर से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी----
मीन राशि वालों की राह शनि करेंगे आसान
- कोई अच्छे बिजनेस स्किल और ज्ञान वाले लोग आपके साथ बिजनेस में जुड़ सकते हैं.
- अपनी कौशल को करियर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने का सही समय है.
- कुटुंब के साथ किसी छोटे मोटे मन मुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है, आप सभंल कर चलिएगा.
- लव पार्टनर में कभी संतुलन और कभी महव अहंकार आहत चलता रहेगा, हालांकि आप अपनी तरफ से हमेशा अच्छी तरह से संतुलित ही रहेंगे.
कुंभ वाले न करें कोई गलती
- व्यापार को बढ़ाने का सोच रहे हैं तो कोई भी निर्णय पूर्णतया सोच समझकर ही लें.
- आय की बात करें तो पिछले महीने से कुछ अधिक मुनाफे के आंशिक योग हैं.
- आपको कार्यक्षेत्र पर एक अलग मुकाम पर पहुंचा सकता है.
- फील्ड को बदलने करने का ख्याल मन में आ सकता है, अपना सही आकलन आपको सही जगह दिला सकता है.
- परिवार और कुटुंबजनों में आपका कद और सम्मान बढ़ेगा.
- पारिवारिक और प्रेम जीवन के लिहाज से बढ़िया महीना रहेगा.
धनु राशि वाले लेंगे राहत की सांस
- किसी व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा की गई नकारात्मक प्रचार से भी आपके ब्रांड पर कोई बुरा असर नही पड़ेगा.
- बिजनेस पूंजी में इजाफा आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने वाला होगा.
- नौकरी में ज्यादा काम का बोझ हो सकता है जो आपको थका दे, फिर भी काम में लगे रहेंगे.
- बेरोजगार लोगों को अपनी प्रोफाइल के मुताबिक जॉब मिल सकता है.
- आपके लव पार्टनर से रिश्ता व बॉन्डिंग कमजोर हो सकती है.
- शादीशुदा जिंदगी के लिए समय अनुकूल है.
वृश्चिक राशि वालोंको हो सकती है धन की हानि
- व्यापार संपत्ति में इस महीने बढ़ोतरी संभव है, जिससे आपके बिजनेस की मार्केट वेल्यूभी बढ़ेगी.
- नौकरी में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेगा.
- आप काम में डूबे रहेंगे जो आपके काम को समय से पहले पूरा करवाएगा.
- प्रेम जीवन शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.
- पारिवारिक जीवन अच्छी होने के कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी.
तुला राशि वाले सेहत के प्रति रहें सतर्क
- व्यापार में नया तरीका अपनाकर आर्थिक स्थिति में सुधार की कोशिश में रहेंगे, पर मार्केट में अपनी प्रतिष्ठा का ख्याल जरूर रखें.
- अच्छे व्यापार के लिए रिसर्च और विकास वाली टीम में एकजुटता का होना फायदेमंद साबित हो सकता है.
- बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिलने के इंतजार की घड़ियां खत्म होती नहीं दिख रही है.
- अगर आपका लक्ष्य प्रमोशन पाना ही है, तो उसके लिए आप ऑफिस या कार्येक्षेत्र पर अपना शानदार परफॉर्मेंस दीजिए.
- परिवार में मौज-मस्ती और खुशियों का माहौल एकदम से किसी कारण से बाधित हो सकता है.
- लव पार्टनर या जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)