Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में पधारे, आपकी राशि पर क्या होगा असर, जानें राशिफल

Shani Transit 2023 Highlights: शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. ज्योतिष की दृष्टि से शनि ग्रह को अहम माना गया है. मंगवार रात्रि 8 बजकर 2 मिनट पर शनि (Shani Dev) कुंभ राशि में आ चुके हैं.

ABP Live Last Updated: 17 Jan 2023 09:05 PM
मीन राशि वालों की राह शनि करेंगे आसान

  • कोई अच्छे बिजनेस स्किल और ज्ञान वाले लोग आपके साथ बिजनेस में जुड़ सकते हैं.

  • अपनी कौशल को करियर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने का सही समय है.

  • कुटुंब के साथ किसी छोटे मोटे मन मुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है, आप सभंल कर चलिएगा.

  • लव पार्टनर में कभी संतुलन और कभी महव अहंकार आहत चलता रहेगा, हालांकि आप अपनी तरफ से हमेशा अच्छी तरह से संतुलित ही रहेंगे.

कुंभ वाले न करें कोई गलती

  1. व्यापार को बढ़ाने का सोच रहे हैं तो कोई भी निर्णय पूर्णतया सोच समझकर ही लें.

  2. आय की बात करें तो पिछले महीने से कुछ अधिक मुनाफे के आंशिक योग हैं.

  3. आपको कार्यक्षेत्र पर एक अलग मुकाम पर पहुंचा सकता है.

  4. फील्ड को बदलने करने का ख्याल मन में आ सकता है, अपना सही आकलन आपको सही जगह दिला सकता है.

  5. परिवार और कुटुंबजनों में आपका कद और सम्मान बढ़ेगा.

  6. पारिवारिक और प्रेम जीवन के लिहाज से बढ़िया महीना रहेगा.

धनु राशि वाले लेंगे राहत की सांस

  • किसी व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा की गई नकारात्मक प्रचार से भी आपके ब्रांड पर कोई बुरा असर नही पड़ेगा.

  • बिजनेस पूंजी में इजाफा आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने वाला होगा.

  • नौकरी में ज्यादा काम का बोझ हो सकता है जो आपको थका दे, फिर भी काम में लगे रहेंगे.

  • बेरोजगार लोगों को अपनी प्रोफाइल के मुताबिक जॉब मिल सकता है.

  • आपके लव पार्टनर से रिश्ता व बॉन्डिंग कमजोर हो सकती है.

  • शादीशुदा जिंदगी के लिए समय अनुकूल है.

वृश्चिक राशि वालोंको हो सकती है धन की हानि

  1. व्यापार संपत्ति में इस महीने बढ़ोतरी संभव है, जिससे आपके बिजनेस की मार्केट वेल्यूभी बढ़ेगी.

  2. नौकरी में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेगा.

  3. आप काम में डूबे रहेंगे जो आपके काम को समय से पहले पूरा करवाएगा.

  4. प्रेम जीवन शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.

  5. पारिवारिक जीवन अच्छी होने के कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी.

तुला राशि वाले सेहत के प्रति रहें सतर्क

  • व्यापार में नया तरीका अपनाकर आर्थिक स्थिति में सुधार की कोशिश में रहेंगे, पर मार्केट में अपनी प्रतिष्ठा का ख्याल जरूर रखें.

  • अच्छे व्यापार के लिए रिसर्च और विकास वाली टीम में एकजुटता का होना फायदेमंद साबित हो सकता है.

  • बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिलने के इंतजार की घड़ियां खत्म होती नहीं दिख रही है.

  • अगर आपका लक्ष्य प्रमोशन पाना ही है, तो उसके लिए आप ऑफिस या कार्येक्षेत्र पर अपना शानदार परफॉर्मेंस दीजिए.

  • परिवार में मौज-मस्ती और खुशियों का माहौल एकदम से किसी कारण से बाधित हो सकता है.

  • लव पार्टनर या जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है.

कन्या राशि वाले सूझबूझ से निपटा सकेंगे काम

  • नए स्टार्टअप और दूसरी बिजनेस डील में कानून से जुड़ी जानकारी जरूर रखें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

  • व्यापार में टीम को साथ लेकर चलना लाभदायक रहेगा.

  • आप अपने ऑफिस को पेशेवर कार्यक्षेत्र में बदलाव करेंगे तो काम के लिए असरदार माहौल बन सकता है.

  • इस महीने कुछ नए संपर्क बनेंगे जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं.

  • अहंकार को रिश्ते में कहीं पर भी बीच में मत आने दें. तभी दोस्तों के साथ आपकी बॉन्डिंग बढ़िया रहेगी.

  • जीवनसाथी को हर सुख-दुःख में सपोर्ट करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए हितकारी होगा.

सिंह राशि वालों को शनि की सप्तम दृष्टि से रहना होगा सावधान

इस दौरान आपके बिजनेस का टर्न ओवर बढ़ेगा और लाभ होगा. बिजनेस में अधिक लाभ के लिए आप अपने खाली समय को बाजार में नजर रखने और परखने में लगाएंगे. सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्र में बेरोजगारों को कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. अधिकारी से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. रिलेशनशिप सुखद रहेगा.

कर्क राशि वालों पर होगी धन की वर्षा, शनि रहेंगे मेहरबान

साझेदारी में बिजनेस शुरू करना ठीक ही लग रहा है. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है और आपकी धनवृद्धि होगी. ऑफिस और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में आनंद आयेगा. सिंगल लोगों की शादी होने की अच्छी संभावनाएं हैं. मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने की ओर आपकी पूरी एकाग्रता पूरे महीने रहेगी.

मिथुन राशि वालों को मिलेगी गलती की सजा

  • अपने बिजनेस में पूरी व्यावसायिकता बनाए रखने की कोशिश में आप कामयाब होंगे.

  • अपनी टीम के साथ आप सही व्यापार कौशल को साबित करेंगे और कर्मचारी को खुश रखेंगे

  • जॉब में ट्रांसफर हो भी जाता है तो अभी फायदेमंद साबित हो सकता है.

  • सीनियर के साथ किसी मुद्दे पर बहस न करें

  • प्रेम जीवन में हो सकता है आपका साथी शक की निगाह से देखे, याद रखिए, रिश्तों में पारदर्शिता सुख-शांति बनाए रखती है.

  • परिवार की सेहत की जिम्मेदारी उठाकर चलने से आप देर-सवेर संतोष और सुख प्राप्त कर सकेंगे.

कुंभ में शनि गोचर से वृषभ राशि वालों को बिजनेस में होगा लाभ, जानें करियर और परिवार पर प्रभाव

  • आप अपने बिजनेस को तेजी देने में पूरा दमखम और दिमाग लगाते दिखेंगे.

  • बेरोजगार लोगों को किसी सुविधाजनक और नई जॉब के चक्कर में अपने पार्ट टाइम जॉब से हाथ धोने ना पड़ जाए, इसलिए जरा संभल कर फैसला लें.

  • ऑफिस में आपके नए आइडिया और काम के प्रति मेहनत आपकी अलग ही छाप छोड़ सकता है.

  • पारिवारि जीवन में परिवार के साथ खुशनुमा वक्त गुजार सकेंगे.

  • लव बर्ड्स अपनी लव लाइफ में खोए नजर आएंगे.

मेष राशि पर है शनि की तीसरी दृष्टि, जानें करियर, परिवार, लवऔर हेल्थ पर क्या प्रभाव पडेगा?

  • व्यवयाय में निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.

  • नौकरी-पेशा को लेकर निर्णय आपको औरों से आगे और अलग रखेंगे.

  • मेष राशि वाले ऐसे लोगों को नौकरी हासिल होगी, इससे आपके जीवन स्तर में सुधार आएगा.

  • परिवार के लोगों के साथ आप कुछ खुशी भरा समय बिताएंगे.

  • प्रेम जीवन जी रहे लोगों को नया पार्टनर मिल सकता है

  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे लोग कोचिंग के जरिए अच्छी रैंक पाने के लिए मेहनत-मशक्कत करते दिखेंगे.

  • स्वास्थ को लेकर सचेत रहने की जरूरत है.

कुंभ राशि में शनि गोचर के बाद शनि की रहेगी यह स्थिति

शनि बस कुछ दे बाद यानी मंगलवार 17 जनवरी 2023 को 8 बजकर 2 मिनट पर मकर से कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे. लगभग 30 साल बाद शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होगा. शनि आज 17 जनवरी को शाम 08:02 PM के बाद कुंभ राशि रहेंगे और 30  मार्च 2025 तक इसी राशि में संचरण करते रहेंगे. शनि 17 जून 2023 से 04 नवम्बर 2023 तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद 04 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे. फिर से 29 जून 2024 से 14 नवम्बर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे.

शनि ने कुंभ राशि में किया प्रवेश, साढ़े साती और ढैय्या की चपेट में आईं ये राशियां

शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. इनके प्रवेश करते ही ये राशियाँ शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की चपेट में आ गई हैं. आइये जानें इनके बारे में:-


इन पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव



  1. कुंभ राशि

  2. मकर राशि

  3. मीन राशि


इन पर शुरू होगी शनि की ढैय्या



  1. कर्क राशि

  2. वृश्चिक राशि

धनु राशि वाले लेंगे राहत की सांस, खत्म हुई साढेसाती

शनि देव मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इनके कुंभ गोचर के साथ ही अब धनु राशि वालों को राहत की साँस मिलनी शुरू हो जायेगी. अब बिजनेस पूंजी में इजाफा बढ़ेगा जो कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा. नौकरी के नए ऑफर आयेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

आधे घंटे बाद शनि पहुंचेंगे कुंभ राशि में, कुंभ राशि वाले अब भूलकर भी न करें ये गलतियां

  • कोई भी फैसला जल्दबाजी में न करें. फैसला लेने के पहले पूर्णतया सोच समझ लें.

  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी रिवीजन में आलस न करें.

  • यात्रा करते समय कोई भी लापरवाही ना बरतें नुकसान हो सकता है.

  • सेहत के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न करें.

  • फील्ड को बदलने करने का ख्याल मन में आ सकता है. निर्णय बहुत ही सोच-समझकर लें.

कुंभ राशि वाले शनि की साढ़ेसाती से कब होंगे मुक्त
शनि जब कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे तो इनपर साढ़ेसाती का सबसे अधिक कष्टकारी दूसरा चरण शुरू होगा. शनि यहां पर मार्च 2025 तक रहकर कुंभ राशि के लोगों को कष्ट देते रहेंगे. इसके बाद साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वाले 23 फरवरी 2028 को साढ़े साती से मुक्त होंगे.
कुंभ में शनि गोचर इन राशियों की खोलेगा किस्मत

कुंभ राशि में शनि गोचर से 3 राशियों–कुंभ, मकर, मीन पर साढ़ेसाती एवं कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या का प्रभाव शुरू होगा. शनि के इस प्रभाव से इन राशियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन ये अचूक उपाय जरूर करें.

2 घंटे से कम समय में शनि कुंभ में करेंगे गोचर

शनि 2 घंटे से कम समय में यानी रात 8 बजकर 2 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इनके प्रवेश से इन राशियों पर शनि का बुरा प्रभाव शुरू हो जाएगा. इससे बचाव के लिए ये उपाय करें.



  • शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करें और सिंदूर का चोला चढ़ाएं हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

  • गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए

शनि कर रहे हैं इशारा, 2023 में रहना होगा सर्तक और सावधान

पंडित सुरेश श्रीमाली की मानें तो पिछले तीन सालों 2020, 2021 और 2022 में वैश्विक स्तर पर आपदाओं, कोरोना जैसे संक्रामक रोगों, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध तथा कई घटनाओं, जन-धन की क्षति, अमंगल कारक प्रभाव रहे हैं.


वर्ष 2015 में तो शनिवार के दिन ही सभी प्रमुख पर्व जैसे बसंत पंचमी, भाईदूज, गुड़ी पड़वा, रामनवमी, हनुमान जयंती, वैशाख अमावस्या, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, श्राद्ध अमावस्या, सातुवाई छठ, ईद, मुहर्रम आदि आए.


यहां खग्रास चन्द्र ग्रहण भी शनिवार के दिन पड़ा. अब वर्ष 2023 में शनि पूरे वर्ष, स्वराशि कुंभ में भ्रमण करेंगे तथा शनिवार 17 जून से शनिवार 4 नवम्बर तक कुंभ राशि में रहते ही वक्री भाव रहेंगे. शनि के प्रको से बचने को नियम और अनुशासन का पालन अनिवार्य है.

शनि गोचर को लेकर भविष्यवाणी

ज्योतिषी, भविष्यवक्ता सुरेश श्रीमाली के अनुसार शनि 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तथा ये यहां पर 31 दिसम्बर 2023 तक यानी करीब 12 माह संचरण करेंगे. कुंभ राशि में रहते हुए शनि 141 दिन, यानी 3 हजार 384 घंटे लगातार वक्री रहेंगे.


इससे विश्व में अशांति, टकराहट, चुनौती, भयाक्रान्त की स्थितियां पैदा होगी. यहां तक कि शनि के प्रभाव से विश्व युद्ध की संभावनाएं सामने आ सकती हैं. यह योग सभी राशियों के अलावा भी कई परिवार, कईयों का वैवाहिक जीवन, भाग्य, व्यवसाय, लाभ-व्यय आदि को प्रभावित करेगा.


जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक विश्वस्तरीय आपदा के वर्ष रहे हैं. साल  2015 में विक्रमी सम्वत के राजा शनि थे तो वर्ष 2022 में भी विक्रमी सम्वत के राजा शनि हैं.


यद्यपि साल 2023 में विक्रमी सम्वत के राजा बुध, मंत्री शुक्र क्यों न हो. इसके बावजूद शनि कुंभ राशि में वर्षान्त तक न शांत रहेंगे और नहीं सहज भाव रहेंगे. ये संकट, अशांति, जन-धन की क्षति, भारी उथल-पुथल, राजनीतिक अशांति कारक प्रभाव में वृद्धि करेंगे.

वृश्चिक राशि वाले अब न करें गलतियां

वृश्चिक राशि (Scorpio): इन्हें पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा. प्रापर्टी से जुड़ा विवाद परेशान करेगा. आर्थिक तंगी रहेगी. शारीरिक कष्ट बढेगा.

कर्क राशि वाले सावधान

कर्क राशि (Cancer): इस दौरान आपका स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होगी. पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं रहेंगी. आर्थिक मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं.

मीन राशि पर कुछ ही देर में शनि की साढ़े साती होगी शुरू

मीन राशि (Pisces): कुंभ में शनि गोचर से मीन राशि के लोगों पर साढ़े साती शुरू होगी. इन पर साढ़े सात 7 साल तक शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि देव की बुरी नजर से बचने और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.

मकर राशि वालों को क्या फल देंगे शनि देव?

मकर राशि (Capricorn): शनि के कुंभ राशि में गोचर से मकर राशि वालों साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान मकर राशि वालों को सावधान रहना होगा. इनके शुभ दिन मार्च 2029 के बाद शुरू होंगे.

कुंभ राशि में शनि गोचर से किन राशियों को होगी परेशानी?

कुंभ राशि (Aquarius): शनि जब कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे तो कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी दूसरा चरण शुरू होगा.


शनि यहां पर मार्च 2025 तक रहकर कष्ट देते रहेंगे. इसके बाद साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वाले 23 फरवरी 2028 को साढ़े साती से मुक्त होंगे.

30 साल बाद हो रहा है शनि का ऐसा परिवर्तन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 ग्रहों के इस संसार में सभी ग्रह एक निश्चित समय अवधि के बाद राशि बदलते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हर राशियों पर शुभ और अशुभ प्रकार से पड़ता है. आज 17 जनवरी को साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है. ग्रहों में प्रमुख स्थान रखने वाले और कर्मफलदाता एवं न्यायाधिकारी के नाम से पापुलर शनि आज रात 8 बजकर 02 मिनट पर स्वराशि मकर की यात्रा पूरी करके अपने ही दूसरे घर में प्रवेश करेंगे. 

बैकग्राउंड

Shani Transit 2023 Highlights, Shani Gochar 2023:  आज साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस राशि परिवर्तन का मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर इसका प्रभाव पड़ने जा रहा है. 


शनि राशि परिवर्तन (Shani Transit 2023) का प्रभाव राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह को एक प्रमुख ग्रह के तौर पर देखा जाता है. जिसका संबंध न्याय, अनुशासन से है. 


शनि देव (Shani Dev) को पौराणिक ग्रंथों में कर्मफलदाता भी कहा गया है. इतना ही शनि को कलियुग का न्यायाधीश यानि दंडाधिकारी भी बताया गया है. शनि शिव भक्त हैं. इसके साथ भगवान श्रीकृष्ण से भी उनका गहरा नाता है. शनि देव सूर्य पुत्र है. लेकिन इनकी अपने पिता सूर्य से नहीं बनती है.


एक पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य (Surya) ने शनि की माता छाया का घोर अपमान कर दिया था, इससे नाराज होकर शनि देव ने भगवान शिव की कठोर तपस्या प्रारंभ कर दी है. इसके बाद शिव जी (Lord Shiva) ने शनि देव को दर्शन दिए और सभी ग्रहों का न्यायाधीश नियुक्त किया. भगवान शिव ने शनि देव को वरदान दिया हुआ है कि उनकी दृष्टि और छाया से मनुष्य ही नहीं देवता और प्रेत भी नहीं बच सकते हैं. यही कारण है कि शनि की छाया से हर कोई घबराता है.


हनुमान (Hanuman Ji) भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. विशेष बात ये है कि आज मंगलवार को शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है. हनुमान जी की पूजा करने से शनि अशुभ फल प्रदान नहीं करते हैं. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जो तेल चढ़ाता है, शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करता है, शनि उसे भी परेशान नहीं करते हैं. 


शनि गोचर 2023 (Shani Transit 2023)


ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि आज 17 जनवरी मंगलवार को रात 8 बजकर 02 मिनट पर स्वराशि मकर से निकलकर मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिष की माने तो शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जानकारी के लिए बतादें कि शनि 17 जून 2023 को कुंभ राशि में ही वक्री होंगे और 4 नवम्बर 2023 तक कुंभ राशि में ही वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 4 नवम्बर 2023 से मार्गी हो जाएंगे. इसका आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है? आइए जानते हैं राशिफल और शनि गोचर से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी----

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.