Shani Rashi Parivartan 2023: साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन आज, जानें इसका असर
Shani Gochar 2023: न्याय के देवता और दंडाधिकारी शनि कल 17 जनवरी को अपनी राशि बदलने जा रहें हैं. आइये जानें इस साल के सबसे बड़े राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर क्या प्रभाव होगा?
Shani Gochar 2023, Shani Transit Effect: मृत्युलोक के दंडाधिकारी और ग्रहों में सर्वोच्च स्थान रखने वाले शनि कल 17 जनवरी को शाम 8 बजकर 02 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
इनके कुंभ राशि में गोचर से मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती तथा वृश्चिक एवं कर्क राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. ज्योतिष के मुताबिक शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या बहुत कष्टकारी होती है. कुंभ राशि में शनि के प्रवेश का अन्य सभी राशियों पर कैसा असर होगा? आइये जानें इसका ज्योतिषीय विश्लेषण.
कुंभ में शनि गोचर 2023 का राशियों पर असर
- मेष राशि: आपकी कुंडली के एकादश लाभ भाव में शनि का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. सभी योजनायें पूरी होंगी. कार्य व्यापार में उन्नति होगी. प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए समय बहुत बढ़िया होगा. प्रेम संबंध कमजोर हो सकते हैं.
- वृषभ राशि: माता-पिता की सेहत से चिंतित रहेंगे. कार्यक्षेत्र में किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. टेंडर और निवेश के लिए समय अनुकूल है. कोई बड़ा कार्य करने की योजना है तो शुरू कर सकते हैं. ग्रह गोचर आपके हित में है.
- मिथुन राशि: आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आपके कार्य की गति धीमी होगी लेकिन सफलता मिलेगी. प्रतीक्षित परिणाम सकारात्मक होगा. नौकरी में समय अनुकूल रहेगा.
- कर्क राशि: इस दौरान आपका स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होगी. पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं रहेंगी. आर्थिक मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं. कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी.
- सिंह राशि: शनि गोचर के प्रभाव से आपको अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. दांपत्य जीवन सुखी होगा. विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी. नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उपयुक्त है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
- कन्या राशि: लंबे समय से प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे. शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके पक्ष में आयेंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद हल होंगे. खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी आ सकती है.
- तुला राशि: इस दौरान आप छल कपट और प्रपंचों से दूर रहें अन्यथा नुकसान होगा. प्रेम संबंधी मामले मजबूत होंगे. आय के साधन बढ़ेंगे. उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा. पुराना धन वापस मिलेगा. नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक और कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इस दौरान आपकी सेहत ख़राब हो सकती है. घर-परिवार में अशांति रहेगी. आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है. संपत्ति को लेकर कोई विवाद न करें.
- धनु राशि: धनु राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा. व्यापार में तेजी आएगी. आय में वृद्धि होगी. बड़ी बीमारी से मुक्ति मिलेगी. हर काम में सफलता मिलेगी.
- मकर राशि: आप पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा. इस दौरान मान-सम्मान के प्रति अति सतर्क रहना होगा. सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेगी. लापरवाही के साथ कोई भी काम न करें.
- कुंभ राशि: कुंभ राशि में शनि 30 साल बाद प्रवेश करेंगे. ऐसे में कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान आप को शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की तकलीफ होगी. गृह क्लेश और करियर से संबंधित समस्याएं होंगी. आर्थिक स्थिति प्रभावित रहेगी. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. सेहत कम ठीक रहेगी.
- मीन राशि: मीन राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. इस दौरान व्यापार में हानि होगी. अनावश्यक यात्रा करना पड़ सकता है. सेहत के मामले में सतर्क रहना होगा. क्रोध पर नियन्त्रण करना होगा.
यह भी पढ़ें
Weekly Numerology Horoscope (16 to 22 Jan 2023): अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 जनवरी 2023
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.