Shani Dev, Shaniwar Daan: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने और इनका आशीर्वाद पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.  शनिदेव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. जबकि तुला राशि शनि की उच्च राशि है. वहीं मेष शनि नीच राशि मानी जाती है.  ज्योतिष में शनि ग्रह को एक क्रूर ग्रह माना जाता है जो पीड़ित होने पर ही नकारात्मक फल देता है. वहीं व्यक्ति का शनि उच्च हो तो वो उसे रंक से राज बना सकता है. शनि देव लोगों को उनके कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़ी कुछ चीजों का दान करने से वो प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


शनिवार के दिन करें इन चीजों का दान (Shani Ka Daan)



  • शनिवार के दिन काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है और राहु-केतु के दोष भी शांत हो जाते हैं.

  • शनिवार के दिन काला कंबल और काले वस्त्र का दान उत्तम माना गया है. शनिवार को काले वस्त्र या काला कंबल किसी जरूरतमंद को दान करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. काली वस्तुएं शनि देव को अत्यंत प्रिय हैं.

  • मान्यता है कि लोहे का दान करने से शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं और लोहा शनि देव को सबसे अधिक प्रिय है. शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन लोहे से बनी वस्तु का दान करना चाहिए.

  • शनिवार को सात प्रकार का अनाज दान करना अच्छा माना गया है. सात प्रकार के अन्न में गेहूं, चावल, ज्वार, मक्का, बाजरा, चना और काली उड़द शामिल किया जाता है. इस दिन जरूरतमंदों को अनाज का दान करने से शनि दोष, साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या का असर कम होता है और शनि देव प्रसन्न भी होते हैं.

  • शनिदेव मेहनत करने वालों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. इसलिए खुद परिश्रम करने के साथ-साथ  परिश्रम करने वालों का कभी अनादर ना करें. शनि देव कर्म प्रधान हैं. इसीलिए जो लोग परिश्रम करने वालों को परेशान करते हैं उन्हें वो सख्त दंड प्रदान करते हैं.

  • दान के साथ-साथ शनिवार को शनि मंत्र के जाप से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन 'ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्त्रवन्तु न:।।' का जाप करना विशेष फलदायी होता है.


ये भी पढ़ें


8, 17, 26 अंक है शनि का, जानें कैसे हैं होते हैं जिनका मूलांक होता है आठ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.