Shani Sade Sati And Shani Dhaiya On Shani Favourite Zodiac Sign: हर ग्रह किसी न किसी राशि का स्वामी होता है तो कोई उसकी मित्र राशि होती है तो कोई शत्रु राशि. शनि की बात करें तो ये कुंभ और मकर राशि के स्वामी हैं. जबकि तुला इनकी उच्च राशि है और मेष नीच. बता दें वर्तमान में शनि की ये तीनों प्रिय राशियां ही शनि साढ़े साती और ढैय्या की चपेट में हैं. जिसमें से मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है तो तुला वालों पर शनि ढैय्या. जानिए कब मिलेगी इससे मुक्ति.


शनि 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 अप्रैल 2022 तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे. इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे. वर्तमान में मकर राशि वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है और कुंभ राशि वालों पर इसका पहला चरण. बता दें कि शनि साढ़े साती शनि की साढ़े सात साल तक चलने वाली दशा को कहते हैं. जिसमें तीन चरण होते हैं. हर चरण की अवधि ढाई वर्ष की होती है. इस तरह से देखा जाए तो किसी भी व्यक्ति को शनि साढ़े साती का सामना साढ़े सात साल तक करना पड़ता है. तुला राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. ज्योतिष अनुसार शनि ढैय्या शनि की ढाई साल तक चलने वाली दशा को कहते हैं. 


मकर राशि वालों पर शनि साढ़े साती की शुरुआत 26 जनवरी 2017 में हुई थी और इससे मुक्ति 29 मार्च 2025 में मिलेगी. वहीं कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती की शुरुआत 24 जनवरी 2020 में हुई थी और इससे मुक्ति 3 जून 2027 में मिलेगी. वहीं तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति 29 अप्रैल 2022 में मिल जाएगी. कुल मिलाकर मकर और कुंभ राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. तो वहीं तुला राशि वालों को जल्द शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


जल्द शनि के प्रकोप से मुक्त होने वाले हैं इस राशि के लोग, करियर में तरक्की के मिल रहे संकेत


इस राशि के लोगों पर शनि रहते हैं मेहरबान, इनके पास धन-धान्य की नहीं होती कोई कमी